अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए बड़ी खबर है. डिजिटल पेमेंट की महत्‍ता को समझते हुए अब दिल्‍ली एम्‍स भी इस दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है. एम्‍स अब मरीजों के लिए स्‍मार्ट कार्ड (Smart Card in AIIMS) की सुविधा शुरू करेगा. 31 मार्च 2024 से स्‍मार्ट कार्ड की सुविधा मरीजों के लिए शुरू हो जाएगी और कैश पेमेंट पूरी तरह से बंद हो जाएगा.

स्‍मार्ट कार्ड के लिए खुलेंगे टॉप-अप काउंटर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एम्‍स की ओर से ये फैसला मरीजों की सुविधा के लिए लिया गया है. इससे मरीजों को इस बात का भरोसा रहेगा कि उनसे किसी भी तरह का ओवरचार्ज नहीं लिया जा रहा है. एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने इस बारे में एक आदेश जारी किया है. इसके तहत मरीजों और तीमारदारों को स्मार्ट कार्ड प्रदान करने और स्‍मार्ट कार्ड रीचार्ज के लिए टॉप-अप काउंटर खोले जाएंगे.

बंद हो जाएगा कैश पेमेंट

संस्थान की ओर से बताया गया कि एम्स स्मार्ट कार्ड टॉप-अप काउंटर के अलावा किसी भी काउंटर पर कोई नकद भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा. यानी 31 मार्च के बाद कोई भी मरीज या तीमारदार एम्‍स में कैश भुगतान नहीं कर पाएंगे. स्मार्ट कार्ड टॉप-अप काउंटर कई स्थानों पर चालू किए जाएंगे और इन्हें हफ्ते में सातों दिन 24 घंटे संचालित किया जाएगा.

इन वजहों से लिया गया फैसला

एम्‍स की ओर से बताया गया कि एक आउटसोर्स सेवा प्रदाता ने मरीज के बिल में गड़बड़ी कर अधिक शुल्क वसूल किया था. इस तरह के मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए स्‍मार्ट कार्ड की ये सुविधा शुरू की जा रही है. इस कार्ड के जरिए सभी रोगी देखभाल क्षेत्रों, कैफेटेरिया आदि एम्स के अंदर तमाम जगहों पर भुगतान किया जा सकेगा. 31 मार्च से एम्स ने कहा कि यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के अलावा सभी जांच और प्रक्रियाओं के लिए भुगतान करने का एकमात्र तरीका एम्स स्मार्ट कार्ड होगा.