Breast Cancer: आखिर क्यों महिलाओं में सबसे तेजी से फैल रहा ब्रेस्ट कैंसर? इसके पीछे हैं ये 3 बड़े कारण
Breast Cancer in Women: मशहूर टेनिस प्लेयर मार्टिना नवरातिलोवा को गले में और ब्रेस्ट में कैंसर का पता चलने के बाद इस बात पर बहस तेज हो गई है कि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर क्यों बढ़ रहा है.
Breast Cancer in Women: हाल के वर्षों में महिलाओं में कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं. मशहूर टेनिस प्लेयर मार्टिना नवरातिलोवा को गले में और ब्रेस्ट में कैंसर का पता चलने के बाद इस बात पर बहस तेज हो गई है कि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर क्यों बढ़ रहा है. पिछले 20 वर्षों में सभी तरह के कैंसर बढ़े हैं लेकिन महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर पहले नंबर पर है. एक्सपर्ट का मानना है कि दुनियाभर में कैंसर के बढ़ने की बड़ी वजह लाइफ स्टाइल है.
क्यों बढ़ रहा है ब्रेस्ट कैंसर? (Breast Cancer Causes)
एक्सपर्ट की राय में कई दूसरे कैंसर की तरह की ब्रेस्ट कैंसर के बढ़ने की वजह भी मोटे तौर पर लाइफस्टाइल है. पहली और मुख्य वजह है कम एक्टिव होना. ज्यादा बैठे रहने से यह परेशानी बढ़ रही है. दूसरी वजह है हारमोन्स में गड़बड़ी होना. महिलाओं में एस्ट्रोजन हार्मोन के ज्यादा बनने की वजह से ब्रेस्ट कैंसर के केस बढ़ रहे हैं. तीसरे नंबर पर है खराब खानपान, जो हॉर्मोन को डिस्टर्ब करता है.
कैसे पहचानें ब्रेस्ट कैंसर को? (How to identify Breast Cancer?)
सबसे पहला लक्षण है गांठ या फिर लंप का बनना. 30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को बराबर यह जांच करते रहनी चाहिए कि उनके ब्रेस्ट एरिया में किसी तरह की कोई गांठ तो नहीं बन रही. चाहे लंप में दर्द हो या ना हो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. निपल से खून आना और त्वचा का भारीपन भी लक्षण हो सकते हैं.
टेनिस प्लेयर को क्या हुआ है और क्या है इलाज
डॉक्टरों के मुताबिक मार्टिना नवरातिलोवा को गले में दर्द हुआ था. जांच में ह्यूमन पैपिलोमा वायरस यानी एचपीवी वायरस की पुष्टि हुई है जो कैंसर कारक होता है हालांकि इसकी वैक्सीन मौजूद है. सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन ही इस वायरस से भी बचाती है.इसी तरह ब्रेस्ट कैंसर का इलाज भी पूरी तरह मुमकिन है. हालांकि ये इस बात पर निर्भर करता है कि कैंसर का पता कौन से स्टेज में लगा है. भारत में महिलाएं देर से स्क्रीनिंग कराती है इसलिए देर से ही पता चलता है वरना ज्यादातर कैंसर का इलाज अब मुमकिन है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें