Pushpa 2-The Rule: अल्लू अर्जुन के जन्मदिन से एक दिन पहले 'पुष्पा द रूल' का दमदार टीजर रिलीज कर दिया है. फिल्म के मेकर्स ने ट्विटर पर पुष्पा 2 को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. टीजर में अल्लू अर्जुन का अलग लुक में नजर आ रहे हैं. अल्लू अर्जुन के बर्थडे से एक दिन पहले मेकर्स ने उनके फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. अब मूवी के दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा तेज हो गई है. फैंस इसके दूसरे पार्ट के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 8 गोलियों के बाद भी बचा पुष्पा टीजर में दिखाया गया है कि पुष्पा को 8 गोलियां लगी हैं और किसी को भी पता नहीं है कि पुष्पा जिंदा है या फिर मर गया है, जंगल से सिर्फ कपड़े मिलते हैं. एक महीने तक कुछ अता-पता नहीं चलता और इस बीच दंगे भी भड़क जाते हैं, लोग पुष्पा जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. टीजर के लास्ट में एक शेर दिखाया गया है जिसके बाद पुष्पा की एंट्री होती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2021 में रिलीज हुआ था पहला पार्ट 'पुष्पा द राइज' - साल 2021 में कोविड पाबंदियों के बीच सुकुमार द्वारा निर्देशन में बनी इस फिल्म ने जमकर धमाल मचाया था. फैंस में मूवी को लेकर अलग दीवानगी देखने को मिली थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर  तगड़ी कमाई की थी. हिंदी वर्जन में ही फिल्म ने 100 करोड़ कमाए थे. वहीं वर्ल्डवाइड करीब 350 करोड़ रुपये की कमाई की थी. कहां रिलीज हुआ था पुष्पा का पहला पार्ट पुष्पा 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी. इसके बाद इसके ओटीटी राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को बेचे गए थे, जहां फिल्म को 22 जनवरी 2022 को रिलीज कर दिया गया था.