• होम
  • तस्वीरें
  • Weekend Watch: इस हफ्ते मिलेगा एक्शन का पूरा डोज, विक्रम वेधा या PS 1 क्या देखेंगे आप? देखें वीकेंड रिलीज की पूरी लिस्ट

Weekend Watch: इस हफ्ते मिलेगा एक्शन का पूरा डोज, विक्रम वेधा या PS 1 क्या देखेंगे आप? देखें वीकेंड रिलीज की पूरी लिस्ट

Weekend Watch: सिनेमा लवर्स के लिए यह वीकेंड काफी खास होने वाला है. इस वीकेंड सिनेमाघरों में साल की दो बड़ी फिल्म रिलीज हो गई. इनमें मणिरत्नम की PS 1 और ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा भी शामिल है.
Updated on: September 30, 2022, 06.00 PM IST
1/5

PS 1

दिग्गज फिल्ममेकर मणिरत्नम की पीरियड फिल्म पोन्नियन 1 (PS 1) आखिरकार रिलीज हो ही गई. ऐश्वर्या राय, त्रिशा कृष्णन, विक्रम और कार्थी आदि सितारों से सजी इस फिल्म का इंतजार लोगों को लंबे समय से था. फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक है. फिल्म की कहानी भारत के दक्षिण राज्यों में 400 साल तक राज करने वाले चोल साम्राज्य की है.   

2/5

Vikram Vedha

साल 2022 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक विक्रम वेधा भी इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. विक्रम वेधा साल 2017 में रिलीज हुई इसी नाम से आई फिल्म का हिंदी रीमेक है. फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसका निर्देशन भी पुष्कर-गायत्री ने ही किया है, जिन्होंन तमिल फिल्म का निर्देशन किया था. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है.  

3/5

Plan A Plan B

नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया की फिल्म Plan A Plan B रिलीज हो गई है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें रितेश देशमुख एक डाइवोर्स लॉयर और तमन्ना एक मैचमेकर का किरदार निभा रही हैं.  

4/5

Cobra

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विक्रम, श्रीनिधि शेट्टी और रौशन मेथ्यू की फिल्म कोबरा एक साइकोलॉजिकल एक्शन फिल्म है, जिसमें विक्रम 10 गेटअप में नजर आते हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आ रही है. इसे OTT प्लेटफॉर्म SONY Liv पर रिलीज किया जा रहा है.   

5/5

777 Charlie

हाल-फिलहाल में कुत्तों के काटने के बहुत सारे मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में कुत्ते पालने को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है. लेकिन अगर जानवरों और इंसान के बीच के रिश्ते को समझना है तो इस हफ्ते Amazon Prime पर रक्षित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 777 Charlie आ रही है.