• होम
  • तस्वीरें
  • Rajinikanth Birthday: बस कंडक्टर तो कभी ऑफिस बॉय, रजनीकांत को देख सिक्के उछालते थे फैन, ये था लाइफ चेंजिंग मोमेंट

Rajinikanth Birthday: बस कंडक्टर तो कभी ऑफिस बॉय, रजनीकांत को देख सिक्के उछालते थे फैन, ये था लाइफ चेंजिंग मोमेंट

Rajinikanth Birthday: रजनीकांत जब पर्दे पर आते थे, तो उन्हें देख फैंस खुशी से सिक्के स्क्रीन्स पर फेंकने लगते.एक साथ कई सारे सिक्के स्क्रीन्स पर पड़ने से सिनेमाघर के पर्दे फट जाते थे, जिसके बाद से ही साउथ भारत के थियेटरों में सिक्के ले जाने पर बैन लगा दी गई.
Updated on: December 12, 2022, 01.54 PM IST
1/8

भाई-बहन में सबसे छोटे हैं रजनीकांत

रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को एक मराठी परिवार में हुआ था. उनका नाम शिवाजी राव गायकवाड़ रखा गया था. रजनीकांत के 4 भाई-बहन थे जिनमें वो सबसे छोटे थे. रजनीकांत के पिता पुलिस हेड कांस्टेबल थे. बचपन में ही रजनीकांत की मां जीजाबाई की मृत्यु हो गई थी.

2/8

कभी ऑफिस बॉय की भी नौकरी की

एक समय में रजनीकांत के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी. जिसकी वजह से उन्होंने पहले ऑफिस बॉय की नौकरी की और इसके बाद वो कुली बनकर सामान उठाने लगे. पैसों की दिक्कत की वजह से उन्होंने कारपेंटर का काम भी शुरू किया.  काफी मेहनत के बाद BTS में एक बस कंडक्टर की नौकरी मिल गई. रजनीकांत के टिकट बेचने और सीटी मारने की अदा पर यात्री फिदा रहते थे.

3/8

बचपन से था एक्टिंग का जुनून

रजनीकांत बचपन से एक्टिंग सीखना चाहते थे लेकिन परिवार के लोग इसके खिलाफ थे. हालांकि रजनीकांत के अंदर एक्टिंग का कीड़ा उस वक्त जाग चुका था जब वो रामकृष्ण मठ में पढ़ाई के दौरान वेद-पुराण के नाटकों में एक्टिंग करते थे. इसके बाद रजनीकांत ने मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग सीखना शुरू कर दिया. यहां एक नाटक में उन्होंने दुर्योधन का रोल प्ले किया था, जिसे देखकर डायरेक्टर के बालाचंद्रन काफी प्रभावित हुए. रजनीकांत ने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में की हैं, लेकिन एक्टिंग में आने तक का उनका सफर चुनौतियों से भरा था.

4/8

MBBS स्टूडेंट पर आया दिल

बेंगलुरू में जब रजनीकांत बस में कंडक्टर के तौर पर काम किया करते थे, तो उस वक्त उनका दिल एक लड़की पर आ गया. रजनीकांत उसे प्यार से निम्मी बुलाते थे. वो एक MBBS स्टूडेंट थीं. उसी लड़की की वजह से रजनीकांत एक्टिंग में आए. उसने रजनीकांत का बहुत साथ दिया. चेन्नई में एक्टिंग का कोर्स करने के पैसे तक दिए. कोर्स खत्म करने के बाद जब रजनीकांत बेंगलुरू पहुंचे तो लड़की कहीं जा चुकी थी. कहां गई किसी को पता नहीं था.

5/8

पहली नजर में हुआ था प्यार

1980 में लता नाम की स्टूडेंट अपनी कॉलेज मैगजीन के लिए रजनीकांत का इंटरव्यू लेने आई थीं. ऐसे में लता से मिलते ही रजनीकांत दिल हार बैठे. रजनीकांत ने लता के माता-पिता को शादी के लिए मनाया. 1981 में दोनों ने शादी कर ली. आज दोनों की दो प्यारी बेटियां सौंदर्या और ऐश्वर्या हैं.  

6/8

ये फिल्म बनी करियर का टर्निंग प्वॉइंट

रजनीकांत (Rajinikanth Films) की किस्मत साल 1978 में चमकी थी. उनकी फिल्म ‘बिल्ला’ सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. ये बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. साल 1982 में उन्हें पहली बार ‘मुंदरू मुगम’ के तमिलनाडु गवर्नमेंट ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया था. इसके बाद फिल्म ‘बाशा’ से वो सुपरस्टार बने थे, जिसे 1995 में रिलीज किया गया था. एक्टर ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने 10 सालों के करियर में 100 से ज्यादा फिल्में की थी.

7/8

कई भाषाओं में किया काम

रजनीकांत ने तमिल, हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू के साथ-साथ बांग्ला फिल्म में भी काम किया है. एक्टर की पहली हिंदी फिल्म ‘अंधा कानून’ थी. बांग्ला में उनकी फिल्म थी ‘भाग्य देबता’. रजनीकांत ने हिंदी में रेखा जैसी स्टार के साथ काम किया है. पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया है.

8/8

हाईएस्ट टैक्स पेयर हैं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की कमाई करोड़ों में है. वहीं वे टेक्स भी नियमित रूप से भरते हैं. इसके लिए हाल ही में उन्हें आईटी डिपार्टमेंट ने सम्मानित भी किया था.रजनीकांत के लिए, उनकी बेटी ऐश्वर्या ने चेन्नई में एक प्रोग्राम में तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन से सर्टिफिकेट लिया था. ऐश्वर्या ने कार्यक्रम की एक तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. फोटो शेयर करने के साथ ही ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा, “ प्राउड डॉटर ऑफ हाई एंड प्रॉम्प्ट टैक्स पेयर, तमिलनाडु और पुडुचेरी के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इनकम टैक्स डे 2022 पर पापा को सम्मानित करने के लिए बहुत धन्यवाद.”