• होम
  • तस्वीरें
  • शूरवीरों पर बनी इन फिल्मों ने किया दर्शकों के दिलों पर राज, Kargil Vijay Diwas के मौके पर याद करें ये खास पल

शूरवीरों पर बनी इन फिल्मों ने किया दर्शकों के दिलों पर राज, Kargil Vijay Diwas के मौके पर याद करें ये खास पल

करगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई के दिन मनाया जाता है. इस दिन को 23 साल पहले से वीर सैनिकों को सम्मान देने के लिए मनाया जा रहा है. बता दें 23 साल पहले देश (India) के वीर सैनिकों (Kargil Soldiers) ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देकर पाकिस्तानी घुसपैठिए आतंकवादी (Pakistani Terrorists) और सैनिकों को करगिल से खदेड़ दिया था. इस बीच हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें देश के प्रति सैनिकों का बलिदान दर्शाया गया है. हमारे देश के सैनिकों ने किन-किन परिस्थितियों से गुजर कर देश के लिए अपना बलिदान दिया है उसकी झलक इन फिल्मों में दिखाई पड़ती है. आइए जानते हैं कौन-सी हैं फिल्में, जिसने दर्शकों के दिलों पर राज किया है.
Updated on: July 26, 2022, 03.37 PM IST
1/7

मौसम (2011)

इस फिल्म को साल 2011 में रिलीज किया गया था. मौसम फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है, जिसका निर्देशन पंकज कपूर ने किया था. लेकिन जब एक सैनिक की सगाई उसकी मनपसंद लड़की से होने वाली होती है कि तभी कारगिल युद्ध छिड़ जाता है और उसे बॉर्डर पर बुला लिया जाता है. फिल्म रोमांटिक है, लेकिन देश के प्रति उस आशिक का फर्ज इतने अच्छे से दिखाया गया है कि आपके दिल को ये छू जाएगी.

2/7

धूप (2003)

धूप फिल्म को साल 2003 में रिलीज किया गया था. इसके निर्देशक अनुज अय्यर हैं, जिसमें दिवंगत एक्टर ओम पुरी मुख्य किरदार में नजर आए थे. इसमें उनके बेटे की शहादत कारगिल युद्ध के दौरान हो जाती है. बाद में उन्हें जो मुआवजा मिलना होता है वो नहीं मिल पाता और उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है.

3/7

टैंगो चार्ली (2005)

टैंगो चार्ली साल 2005 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया था बॉलीवुड के 2 दमदार कलाकारों बॉबी देओल और अजय देवगन ने. फिल्म का निर्देशन मणिशंकर ने किया था, जिसमें कुछ अलग-अलग युद्ध दिखाए गए थे, जिसमें कारगिल युद्ध का भी जिक्र है.  

4/7

एलओसी करगिल (2003)

एलओसी करगिल साल 2003 में रिलीज हुई थी. ये बॉलीवुड की एक हिस्टॉरिकल वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन जेपी दत्त (JP Dutt) ने किया है. फिल्म में राज बब्बर, किरण कुमार, आशीष विद्यार्थी, सुदेश बैरी, अजय देवगन, सुनील शेट्टी ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. ये फिल्म, एक मल्टीस्टार फिल्म थी, जिसमे दर्शको को एक साथ कई अभिनेता और अभिनेत्रियां देखने को मिली. ये दुनिया की सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म हैं, जिसके गानों ने दर्शकों का खूब दिल जीता.  

5/7

गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल (2020)

फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी. इसकी कहानी एक भारतीय वायु सेना अधिकारी और पूर्व हेलीकॉप्टर पायलट पर आधारित है. उनकी 1994 में IAF में भर्ती हुई थी, जिन्हें 1999 के कारगिल युद्ध में विजयी प्राप्त हुई. गुंजन सक्सेना कारगिल युद्ध का हिस्सा बनने वाली 2 महिला वायु सेना अधिकारियों में से एक हैं.वो भारतीय वायुसेना से फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रीविद्या राजन के साथ चीता हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले युद्ध क्षेत्र में प्रवेश करने वाली दो महिलाओं में से पहली हैं. इस फिल्म में द करगिल गर्ल का किरदार जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने निभाया है. इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो ने किया है. सक्सेना के पिता की भूमिका पंकज त्रिपाठी और भाई की भूमिका अंगद बेदी ने निभाई है.  

6/7

लक्ष्य (2004)

लक्ष्य फिल्म साल 2004 में रिलीज की गई थी. इस फिल्म के निर्देशन फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) हैं. इस बॉलीवुड फिल्म में रितिक रोशन, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, ओम पुरी और बोमन ईरानी जैसी शानदार एक्टरों ने किरदार निभाया है. ये फिल्म 1999 में हुए कारगिल युद्ध के संघर्ष की ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है. इसमें रितिक रोशन (Hritik Roshan) ने लेफ्टिनेंट करण शेरगिल (बाद में कार्यवाहक कप्तान) की भूमिका निभाई थी, जिन्होंने अपनी टीम का नेतृत्व (प्रारंभ में 12 सदस्य और बाद में 6) करते हुए आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ कर जीत हासिल की थी.   

7/7

शेरशाह (2021)

शेरशाह (2021) फिल्म को साल 2021 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म को बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते लगी पाबंदियो के बीच OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था. फिल्म शेरशाह एक शहीद की असली बहादुरी पर आधारित फिल्म है. फिल्म शेरशाह खास तौर पर दिखाती है कि हमारी सेना के जांबाजों ने कैसे 16 हजार से 18 हजार फीट ऊंची ठंडी-बर्फीली चोटियों पर चढ़ते-बढ़ते हुए दुश्मन पाकिस्तानी फौज को परास्त किया था. वह कैप्टन विक्रम बत्रा और उनके जैसे बहादुर ही थे, जिनकी बदौलत देश ने तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ के आदेश पर हमारी सीमा में घुसी पाकिस्तानी सेना को ठिकाने लगाया.