• होम
  • तस्वीरें
  • Movie Buzz: Avatar 2 की स्क्रीनिंग पहुंचा 'बॉलीवुड', IMDB की आई खास लिस्ट, यहां पाएं एंटरटेनमेंट का आज का डोज़

Movie Buzz: Avatar 2 की स्क्रीनिंग पहुंचा 'बॉलीवुड', IMDB की आई खास लिस्ट, यहां पाएं एंटरटेनमेंट का आज का डोज़

Avatar-the way of water की स्क्रीनिंग हो या स्पाइडर मैन-अक्रॉस द स्पाइडर वर्स की रिलीज़ डेट, वेड का ट्रेलर लॉन्च हो या फिर IMDB की मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज़ की लिस्ट, आज क्या है नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबर, आइए जानते हैं. 
Updated on: December 14, 2022, 06.55 PM IST
1/8

'अवतार-द वे ऑफ वाटर' की स्क्रीनिंग में पहुंचे बॉलीवुड के सितारे

जेम्स कैमरन की फिल्म 'अवतार-द वे ऑफ वॉटर' 16 दिसंबर को इंडिया में रिलीज़ होने वाली है. मगर इससे पहले मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नज़र आए. मुंबई में हुई इस स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार, वरुण धवन, डायरेक्टर अश्विनी अय्यर, नितेश तिवारी, आनंद एल राय, अनुभव सिन्हा, कबीर खान जैसे स्टार्स पहुंचे थे.  

2/8

रितेश-जेनिलिया की मराठी फिल्म 'वेड' का आया ट्रेलर 

रितेश देशमुख और जेनिलिया की मराठी फिल्म 'वेड' का ट्रेलर आ गया है. ये एक टिपिकल लव स्टोरी लग रही है. मूवी में जेनेलिया, रितेश की वाइफ बनी हैं. रितेश ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. फिल्म 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.  

3/8

IMDB की मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज़ में साउथ की फिल्मों का बोलबाला

Imdb ने साल 2022 की मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज़ और वेब सीरीज़ की लिस्ट जारी की है. कमाल की बात ये है कि इस लिस्ट में ज़्यादातर साउथ की फिल्में हैं. पहले नंबर पर हैं RRR, दूसरे पर 'द कश्मीर फाइल्स', तीसरे पर 'केजीएफ चैप्टर 2', फिर 'विक्रम', 'कांतारा', 'रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट', 'मेजर', 'सीता रामम', 'पीएस-1' और '777 चार्ली' का नाम है. वहीं मोस्ट पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज़ में 'पंचायत', 'दिल्ली क्राइम', 'रॉकेट बॉएज़' और 'गुल्लक' जैसी वेब सीरीज़ का नाम है.  

4/8

कार्तिक आर्यन ने कहा, 'कांतारा' जैसी फिल्में करना चाहता हूं

कार्तिक आर्यन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि वो 'कांतारा' जैसी फिल्में करना चाहते हैं. ज़ूम को दिए इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा, ''मैं ज़मीन से जुड़ी हुई फिल्में करना चाहता हूं. मैं खुद बहुत देसी हूं यार. मेरा खून पूरा देसी है. मुझे ऐसी फिल्में देखने में भी मज़ा आता है और करने का भी शौक है.''  

5/8

FIFA वर्ल्ड कप फाइनल में 'पठान' को प्रमोट करेंगे शाहरुख?

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' इन दिनों चर्चा में है. इसके गाने 'बेशर्म रंग' की भी बातें हो रही हैं. अब खबर है कि शाहरुख इस मूवी को प्रमोट करने के लिए FIFA वर्ल्ड कप फाइन्ल्स में जाएंगे. शाहरुख खान के फैन क्लब पेज ने इस जानकारी को शेयर किया है. शाहरुख खान खुद इस पेज को फॉलो करते हैं. फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल 20 दिसंबर को कतर (Qatar) में होने वाला है.  

6/8

शाहिद के साथ पैन इंडिया कॉमेडी फिल्म बनाएंगे अनीस बज़्मी

'भूल-भुलैया 2' के डायरेक्टर अनीस बज़्मी पैन इंडिया कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल प्ले करेंगे. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को दिल राजू प्रड्यूस करेंगे. खबर ये भी है कि फिल्म में साउथ के स्टार्स भी नज़र आएंगे. सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल मार्च से ये फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.  

7/8

जून को रिलीज़ होगी 'स्पाइडर मैन-अक्रॉस द स्पाइडर वर्स'

सोनी पिक्चर्स की एनिमेटेड फिल्म 'स्पाइडर-मैन अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' का ट्रेलर आ गया. जिसमें कैरेक्टर Miles Morales अलग-अलग यूनिवर्स में जाकर सुपरहीरोज़ से मिलता है. फिल्म की रिलीज़ डेट भी आउट हो चुकी है. इसे इंडिया में 02 जून 2023 को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज़ किया जाएगा.  

8/8

''ज़्यादा फीस लेने वाले एक्टर-डायरेक्टर फिल्मों की नाकामयाबी की वजह''

'बाहुबली' और RRR के डायरेक्टर राजामौली ने हिंदी फिल्मों की नाकामयाबी पर बात की. फिल्म कम्पैनियन को दिए एक इंटरव्यू में राजामौली ने कहा कि ज़्यादा फीस लेने वाले एक्टर और डायरेक्टर्स की वजह से हिंदी फिल्मों का डाउनफॉल हो रहा है. राजामौली ने कहा, ''होता क्या है कि जब कॉर्पोरेट्स हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आ जाते हैं और एक्टर्स-डायरेक्टर्स को ज़्यादा फीस देने लगते हैं बस वहीं से सक्सेसफुल होने की या हिट होने की भूख खत्म हो जाती है.'