• होम
  • तस्वीरें
  • Avatar 2 की आंधी में उड़ गए Avenger Endgame के सारे रिकॉर्ड, हॉलीवुड की इन फिल्मों ने भारत में की है सबसे ज्यादा कमाई

Avatar 2 की आंधी में उड़ गए Avenger Endgame के सारे रिकॉर्ड, हॉलीवुड की इन फिल्मों ने भारत में की है सबसे ज्यादा कमाई

Biggest Hollywood Films in India: साल 2022 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक अवतार 2 (Avatar 2) भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है. फिल्म ने भारत में 450 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.
Updated on: January 10, 2023, 07.07 PM IST
1/5

अवतार 2 (Avatar 2)

अवतार 2 (Avatar 2) 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रिलीज के साथ ही अपने धुआंधार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से फिल्म ने भारत में कुल 450 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ यह भारत में सबसे अधिक कलेक्शन वाली फिल्म बन चुकी है.  

2/5

एवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: Endgame)

अवतार 2 के बाद एवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: Endgame) भारत में दूसरी सबसे अधिक कलेक्शन वाली फिल्म है. फिल्म 26 अप्रैल, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. Avengers: Endgame ने भारत में करीब 440 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.  

3/5

एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर (Avengers: Infinity War)

Avengers: Endgame से पहले एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर (Avengers: Infinity War) ने भी भारत में कमाई का एक रिकॉर्ड बनाया था. 27 अप्रैल 2018 को भारत में रिलीज हुई फिल्म ने करीब 296.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.  

4/5

स्पाइडर मैन: नो वे होम (Spider Man: No Way Home)

मॉर्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म स्पाइडर मैन: नो वे होम (Spider Man: No Way Home) कोरोना महामारी के बाद रिलीज हुई कुछ बड़ी फिल्मों में से एक है, जो कि 17 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में आई. इसने भारत में 261.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.  

5/5

दी जंगल बुक (The Jungle Book)

Disney की दी जंगल बुक (The Jungle Book) 8 अप्रैल, 2016 को भारत में रिलीज हुई थी. इसने भारत में 259.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.