• होम
  • तस्वीरें
  • इन फिल्मों में दिखाई है बाबा साहेब अंबेडकर की संघर्ष की कहानी, साउथ के पॉपुलर एक्टर ने निभाया था दमदार किरदार

इन फिल्मों में दिखाई है बाबा साहेब अंबेडकर की संघर्ष की कहानी, साउथ के पॉपुलर एक्टर ने निभाया था दमदार किरदार

Films Based on DR BR Ambedkar life: अप्रैल हर साल अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है. फिल्म इंडस्ट्री में भी डॉ. अंबेडकर की जिंदगी पर आधारित कई फिल्में बन चुकी हैं. जानिए ऐसी ही फिल्मों के बारे में.
Updated on: April 14, 2023, 11.08 PM IST
1/5

इन फिल्मों में दिखाई है बाबा साहेब अंबेडकर की संघर्ष की कहानी, साउथ के पॉपुलर एक्टर ने निभाया था दमदार किरदार

साल 1990 में आई फिल्म मराठी फिल्म भीम गर्जना डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के जीवन को पर्दे पर उतारनी वाली शुरुआती फिल्मों से एक है. इस फिल्म के डायरेक्टर विजय पावर थे. फिल्म में बाबा साहेब का किरदार कृष्णानंद ने निभाया था. वहीं, रामाबाई का किरदार  रमाबाई ने निभाया है.  फिल्म में दिखाया है कि किस तरह से डॉ. अंबेडकर ने कैसे संविधान का निर्माण किया था.

2/5

इन फिल्मों में दिखाई है बाबा साहेब अंबेडकर की संघर्ष की कहानी, साउथ के पॉपुलर एक्टर ने निभाया था दमदार किरदार

कन्नड़ फिल्म बालक अंबेडकर उन चुनिंदा फिल्मों में हैं, जिनमें बाबा साहेब के बचपन के दिनों को दिखाया है. फिल्म में बाबा साहेब का किरदार चिरंजीवी विनय ने निभाया था.   

3/5

इन फिल्मों में दिखाई है बाबा साहेब अंबेडकर की संघर्ष की कहानी, साउथ के पॉपुलर एक्टर ने निभाया था दमदार किरदार

साल 2000 में साउथ के पॉपुलर एक्टर ममूटी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर पर बनी फिल्म में मुख्य किरदार निभाया था. फिल्म को जब्बार पटेल ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में बाबा साहेब की जिंदगी और उनके संघर्षों को दिखाया. फिल्म को इंग्लिश फीचर फिल्म की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा ममूटी को बेस्ट एक्टर और नितिन चंद्रकांत देसाई को बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला था.   

4/5

इन फिल्मों में दिखाई है बाबा साहेब अंबेडकर की संघर्ष की कहानी, साउथ के पॉपुलर एक्टर ने निभाया था दमदार किरदार

साल 2005 में आई कन्नड़ फिल्म डॉ बीआर अंबेडकर को शरण कुमार ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में विष्णुकांत बीजे ने बाबा साहेब की भूमिका निभाई थी. फिल्म को कन्नड़ राज्य फिल्म पुरस्कार और बेस्ट डबिंग आर्टिस्ट जैसे अवॉर्ड मिले हैं.  

5/5

इन फिल्मों में दिखाई है बाबा साहेब अंबेडकर की संघर्ष की कहानी, साउथ के पॉपुलर एक्टर ने निभाया था दमदार किरदार

डॉ. बी.आर अंबेडकर की पत्नी रामाबाई भीमराव अंबेडकर पर भी फिल्म बन चुकी है. साल 2011 में प्रशांत जाधव ने इसी नाम से मराठी फिल्म बनाई थी. फिल्म में निशा पारुलकर, गणेश जेथे अहम रोल में थे. फिल्म में दिखाया था कि मुसीबतों का सामना करने के बावजूद रामाबाई अंबेडकर ने किस तरह हर कदम में अपने पति के मिशन में साथ दिया था.