Leo OTT Release Date : थलापति विजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लियो' (Leo) कुछ दिन पहले ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आयी थी. इस फिल्म ने वर्ल्‍डवाइड 603.4 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. वहीं, इस फिल्म ने भारत में 339.85 करोड़ रुपये की कमाई की है. अब यह फिल्म 24 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. तो चलिए जानते हैं आप कब और कहां देख सकते हैं फिल्म. इस OTT पर रिलीज हो रही फिल्म थलापति व‍िजय की फिल्म लियो 24 नवंबर को  OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हो रही है. इसकी घोषणा एक सप्ताह पहले हो गई थी. इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. लियो को 250 से 300 करोड़ रुपये के बीच के बजट में बनाया गया है. लियो ए हिस्ट्री ऑफ वायलेंस का एक भारतीय रीमेक है. इतने भाषा में रिलीज हुई है फिल्म दुनिया भर में यह फिल्म 20 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है. यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में एक साथ रिलीज हुई है. इस फिल्म में में त्रिशा, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, प्रिया आनंद, मैथ्यू थॉमस, मंसूर अली खान हैं. इस हफ्ते OTT पर रिलीज होने वाली फिल्में

स्क्विड गेम द चैलेंज (Squid Game: The Challenge)- यह एक  रियलिटी शो है, जो कोरियाई थ्रिलर सीरीज स्क्विड गेम से प्रेरित है. ये आज 22 नवंबर को Netflix पर रिलीज हो चुकी है. द विलेज (The Village)-यह एक हॉरर वेब सीरीज़ है जिसका निर्देशन मिलिंद राव ने  किया है. ये एक परिवार की कहानी है जो रोड ट्रिप पर निकलता है लेकिन उनका सफ़र बेकार हो जाता है. यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी. यह 24 नवंबर को Prime Video पर रिलीज होगी. एल्फ मी-यह फिल्म 24 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. फिल्म में अन्ना फोग्लिएटा, फेडेरिको इलैपी और क्लाउडियो सांटामारिया अहम भूमिकाओं में हैं. द आम आदमी फैमिली सीजन-4- ‘द आम आदमी फैमिली सीजन 4 24 नवंबर को  Zee5 पर रिलीज होगी.  इस सीरीज में लुबना सलीम, गुंजन मल्होत्रा, चंदन आनंद, कमलेश गिल और बृजेंद्र काला मुख्य रोल में हैं. पुलिमाडा- यह फिल्म 23 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. यह एक मलयालम भाषा की थ्रिलर फिल्म है. चावेर- यह फिल्म 24 नवंबर को सोनी लीव पर रिलीज होगी. इसका निर्देशक टीनू पप्पाचन ने किया है.