Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हर साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म रिलीज होती है. यह फिल्म ईद से ठीक एक दिन पहले 21 अप्रैल को रिलीज की गई. तो चलिए जानते हैं 'किसी का भाई किसी की जान' के पहले दिन का कलेक्शन कैसा रहा.

कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन? ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'किसी का भाई किसी की जान' ने पहले दिन 15.81 करोड़ रुपए की नेट कमाई की है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किसी का भाई किसी की जान 100 से ज्यादा देशों में 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. दुनियाभर में फिल्म को 5700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. मल्टीस्टारर है फिल्म इस फिल्म का फरहाद सामजी ने निर्देशन किया है. 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी हैं. ईद पर सलमान खान की फिल्मों को मिली ओपनिंग 2010: दबंग ₹ 14.50 करोड़ 2011: बॉडीगार्ड ₹ 21.60 करोड़ 2012: एक था टाइगर ₹ 32.93 करोड़ 2014: किक ₹ 26.40 करोड़ 2015: बजरंगी भाईजान ₹ 27.25 करोड़ 2016: सुल्तान ₹ 36.54 करोड़ 2017: ट्यूबलाइट ₹ 21.15 करोड़ 2018: रेस 3 ₹ 29.17 करोड़ 2019: भारत ₹ 42.30 करोड़ क्या है इस फिल्म की कहानी इस फिल्म में दिखाया गया है कि भाईजान ने तीन अनाथ बच्चों को भाई बनाकर पाला है. इस वजह से उन्होंने शादी भी नहीं की. फिर उनके बड़े होने पर भाईजान चाहते हैं कि वे शादी न करें और उनके भाईयों की शादी न हो. क्योंकि भाईजान को लगता था कि शादी के बाद उनके भाईयों के बीच कोई तीसरा आ जाएगा. लेकिन उनके भाई चाहते थे कि उनके बड़े भाई की शादी हो जाए ताकि उन तीनों की भी शादी हो सके. फिल्म में दिखाया गये है कि एक दिन किसी तरह सलमान की हैदराबाद से आई भाग्यलक्ष्मी (पूजा हेगड़े) की एंट्री होती है. वे सलमान खान को पसंद करने लगती है. आगे की कहानी के लिए आपको सिनेमाघरों में जाना होगा. चार साल बाद ईद पर रिलीज हुई सलमान की फिल्म फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक चार साल बाद ईद के मौके पर  सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म रिलीज हुई है. हालांकि इसके पहले 2021 में ईद पर उनकी फिल्म राधे (Radhe) रिलीज हुई थी. लेकिन कोरोना की पाबंदियों को देखते हुए ये फिल्म लिमिटेड थियेटर्स और OTT पर आई थी. वहीं दिसंबर 2019 में आई दबंग 3 और नवंबर 2021 में अंतिम ईद के मौके पर रिलीज नहीं हुई थी.