Kaun Banega Crorepati Season 15 Registrations:  देश के सबसे लोकप्रिय गेम शो में से एक कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन शनिवार शाम से शुरू हो गए हैं. मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खुद इसकी घोषणा की है. बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया है. आपको बता दें कि केबीसी की शुरुआत साल 2000 से हुई थी. इसके बाद से ही अभी तक 14 सीजन में केबीसी की हॉटसीट पर सवालों के सही जवाब देकर लोगों ने लाखों और करोड़ों रुपए जीते हैं.   

KBC 15 Registrations: रात नौ बजे से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'केबीसी 15 के रजिस्ट्रेशन 29 अप्रैल रात नौ बजे से शुरू हो रहे हैं.' सोनी टीवी द्वारा जारी प्रोमो के मुताबिक एक लड़की सुरंग खोदकर अंदर जा रही हैं. सुरंग के अंदर जाकर खोदती हुई सीधे केबीसी के सेट पर बाहर निकलती है. अमिताभ बच्चन कहते हैं कि किसी को ऐसी हरकत करने की जरूरत नहीं है. आपको केवल फोन उठाना होगा और केबीसी 15 के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.'

KBC 15 Registrations: 14वें सीजन में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

केबीसी के 14वें सीजन में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया था. इस सीजन आमिर खान, एम.सी. मैरी कॉम, निखत जरीन, सुनील छेत्री, मिताली मधुमिता, मेजर डी.पी.सिंह जैसे सेलेब्स हॉटसीट पर बैठे थे. केबीसी सीजन 14 में कई नए रूल्स लाए गए थे. इसमें 75 लाख रुपए का धन अमृत प्रश्न भी जोड़ा गया था. इस प्रश्न का सही उत्तर देने के बाद कोई भी कंटेस्टेंट शो से कम से कम 75 लाख रुपए जीतकर वापस गया. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आपको बता दें कि 80 साल के अमिताभ बच्चन पिछले 23 साल से केबीसी को होस्ट कर रहे हैं. केवल साल 2007 में तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे. अब बिग बी प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म प्रोजेक्ट के में नजर आएंगे. फिल्म को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं.