Jio Studios ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए 100 फिल्मों और वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में शाहरुख खान की आगामी फिल्म Dunki, अमिताभ बच्चन की एक फिल्म, वरुण धवन की 'भेड़िया' और ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' समेत कई बड़ी फिल्मों और वेब सीरीज का नाम शामिल है. Jio Studios ने बताया कि वे राजकुमार हिरानी, ​​सूरज बड़जात्या, दिनेश विजान, अली अब्बास ज़फ़र, आदित्य धर, प्रकाश झा, अमर कौशिक, और लक्ष्मण उटेकर जैसे बड़े फिल्म प्रोड्यूसर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. 

कई भाषाओं में मिलेगा मनोरंजन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jio Studios ने कहा कि आने वाले समय में वे हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती, दक्षिण और भोजपुरी सहित कई भाषाओं में फिल्मों और ओरिजिनल वेब सीरीज में 100 से अधिक कहानियों को रिलीज करने के लिए तैयार हैं.

जियो स्टूडियोज ने ट्वीट कर कहा, "अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें! Jio Studios, भारत का सबसे बड़ा कंटेंट स्टूडियो, भारत के सबसे बड़े सितारों और शीर्ष निर्माताओं के साथ-साथ रोमांचक नई प्रतिभाओं के साथ 100 कहानियों की अपनी अविश्वसनीय कंटेंट स्लेट को पेश करता है."

 

Jio ने बताया कि फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक, एक्शन, रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी, थ्रिलर और बहुत कुछ के साथ, भारत के लिए हर भारतीय भाषा में कहानियां लेकर आ रहे हैं.

इन नई फिल्मों को किया अनाउंस

डंकी, ट्रायल पीरिएड, भागवत, वन फ्राइडे नाइट, ब्लाइंड, एंपायर, बारामूला, मिसेज, सुमो दीदी, दी स्टोरीटेलर, मुंबईकर, हैपिली एवर आफ्टर, रुमी की शराफत, दी फिल्म दैट नेवर वॉज, ब्लैक आउट, धूमधाम, हिसाब बराबर, आई लव यू, जरा हटके जरा बचके, सर्वगुण संपन्न, कच्चे लिंबू, ख्वाबों का झमेला, पूजा मेरी जान, सेक्टर 36, घमासान, बू, कुन फाया कून, इकरूप, वन फ्राइडे नाइट.

वेब सीरीज का भी किया ऐलान

यूनियन, ब्लडी डैडी, बजाओ, इंस्पेक्टर अविनाश, रफ्फूचक्कर, लाल बत्ती, मूनवॉक, डॉक्टर्स, दी मैजिक ऑफ शीरी, यूपी 65, ए लीगर अफेयर.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें