खचाखच भरा स्‍टेडियम, उसमें लाखों दर्शकों की भीड़ और हल्‍की रोशनी के बीच से उठती तेज शोर की आवाज...कुछ ऐसा ही नजारा होता है जब अमेरिका की पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) किसी कन्‍सर्ट में हाथ में माइक थामकर परफॉर्म करने के लिए सामने आती हैं. आप इसे 'स्विफ्टोनॉमिक्स' कहें या 'टेलोरनॉमिक्स' लेकिन सच यही है कि 34 वर्ष की Taylor Swift की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्‍त है कि वो हर दिन न सिर्फ संगीत की दुनिया से जुड़े तमाम रिकॉर्ड्स को तोड़ रही हैं, बल्कि अमेरिका की अर्थव्‍यवस्‍था को भी बढ़ावा दे रही हैं. 

टेलर स्विफ्ट के लाइव कन्‍सर्ट के दीवाने हैं लोग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका के लोग टेलर स्विफ्ट के लाइव कन्‍सर्ट के दीवाने हैं. नतीजा ये है कि जब भी किसी शहर में उनका परफॉर्मेंस होता है तो वो स्‍टेडियम खचाखच भरा रहता है. इसका फायदा शो को ऑर्गेनाइज करने वाले को तो होता ही है, साथ ही खाने-पीने की चीजें, होटल, टैक्सी, कैब, ट्रेन और फ्लाइट वगैरह की भी जमकर बिक्री होती है और इसका फायदा अमेरिका और अन्‍य तमाम पश्चिमी देशों की अर्थव्‍यवस्‍था को पहुंचता है. हाल ही में उनका The Eras Tour काफी सक्‍सेसफुल रहा है. 

कन्‍सर्ट से टूरिज्‍म इंडस्‍ट्री को मिली रफ्तार

कोरोना के दौरान टूरिज्‍म इंडस्‍ट्री को काफी नुकसान पहुंचा था. लेकिन जहां-जहां टेलर स्विफ्ट के शो आयोजित किए गए, वहां टूरिज्‍म इंडस्‍ट्री को रफ्तार मिली है. इसका मुख्‍य कारण टेलर स्विफ्ट के कार्यक्रमों में दूर-दूर से हिस्‍सा लेने आए लोग थे. इसके कारण होटल, बार और टूरिज्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े तमाम कारोबारियों का काफी फायदा हुआ. उदाहरण के लिए फिलाडेल्फिया में मई महीने में टेलर का एक शो हुआ था, इस शो के बाद फिलाडेल्फिया के फेडरल रिजर्व बैंक ने कहा कि इस इलाके में टूरिज्‍म इंडस्ट्री को रफ्तार मिली है. कोरोना महामारी के बाद से मई का महीना ऐसा रहा जिसमें होटल, बार और टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े अन्य कारोबारियों की कमाई सबसे ज्यादा रही.

कन्‍सर्ट ने औसतन 1300 डॉलर का खर्च 

वहीं 9 अगस्‍त को कैलिफोर्निया में हुए टेलर स्विफ्ट के एक कन्‍सर्ट में करीब 54,000 लोगों ने हिस्‍सा लिया, इस बीच औसतन करीब $254 की टिक बिक्री हुई, जबकि इसका रीसेल प्राइस हजारों और दस हजार डॉलर तक बढ़ गया. ब्लूमबर्ग के अनुसार, उनके हर Eras Show ने लगभग 13 मिलियन डॉलर की कमाई की, पहले 22 संगीत कार्यक्रमों के बाद स्विफ्ट को 300 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई हुई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक सर्वे में सामने आया कि टेलर स्विफ्ट के शो में जाने के लिए हर व्यक्ति ने औसतन 1300 डॉलर का खर्च किया है. इसमें टिकट के दाम के अलावा, कपड़ों, होटल, खाने-पीने और कैब या टैक्सी के पैसे भी शामिल हैं.

दुनियाभर में हैं प्रशंसक

बता दें कि टेलर स्विफ्ट को दुनिया के टॉप आर्टिस्‍ट में शामिल किया जाता है. दुनियाभर में उनके प्रशंसक हैं और उनके पॉप सॉन्‍ग्‍स सालों से दुनिया को उनका दीवाना बना रहे हैं. भारत में भी टेलर की आवाज के करोड़ों फैंस हैं. ट्विटर पर उनके 94.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं इंस्‍टाग्राम पर 279 मिलियन फॉलोअर्स हैं.