Fighter First Weekend Box Office: ऋतिक रोश की फिल्म फाइटर ने पहले वीकेंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी पूरी कर ली है. चार दिन में फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर 123 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. तीसरे दिन गिरावट के बाद शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया है. आपको बता दें कि 'पठान' और 'वॉर' जैसी फिल्मों के सफल निर्देशन के लिए मशहूर सिद्धार्थ आनंद ने 'फाइटर' का निर्देशन किया है.

Fighter First Weekend Box Office: चार दिन में 123 करोड़ रुपए का हुआ कलेक्शन, रविवार को आया बड़ा उछाल 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फाइटर ने चार दिन के वीकेंड में बेहतरीन टोटल हासिल किया है. फिल्म की कुल कमाई 123.60 करोड़ रुपए हो गई है. फाइटर ने रविवार को 30.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गुरुवार को 24.60 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 41.20 करोड़ रुपए, शनिवार को 27.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म का बिजनेस बिखरा हुआ है. अर्बन सेंटर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

Fighter First Weekend Box Office: सोमवार का दिन फिल्म के लिए करो या मरो, सिंगल स्क्रीन से नहीं हुई उम्मीद के मुताबिक कमाई 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक मास पॉकेट और सिंगल स्क्रीन से उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं हुई है. चार दिन के वीकेंड के बाद फिल्म का बिजनेस मेट्रो, नॉन मेट्रो और मास बेल्ट में मजबूत रहना चाहिए. फिल्म की असली परीक्षा सोमवार से शुरू होगी. सोमवार का दिन फिल्म के लिए करो या मरो है. फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोजिट दीपिका पादुकोण हैं. इसके अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख, अक्षय ओबेरॉय अहम रोल में हैं.

भारत के अलावा विदेश में भी फाइटर अच्छा कलेक्शन कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फाइटर ने चार दिन में वर्ल्डवाइड 208 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फाइटर को बॉक्स ऑफिस पर हनु मान से टक्कर मिल रही है. तीसरे वीकेंड के बाद हनु मान के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 44.44 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.