Fighter Advance Booking: फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर (Fighter) के सिनेमाघरों में रिलीज होने में बस 2 दिन ही बाकी है. साल 2024 की ये पहली बड़ी फिल्म है, जिसके बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने की उम्मीद की जा रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अभी तक करीब 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की ये फिल्म गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

फाइटर की एडवांस बुकिंग का हाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन के लिए करीब 55,500 टिकट बेच डाले हैं. फिल्म रिपब्लिक डे से एक दिन पहले 25 जनवरी (गुरुवार) को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. आदर्श ने बताया कि अभी तक PVR+INOX में 45,500 टिकट और Cinepolis में करीब 10 हजार टिकटों पर एडवांस बुकिंग हो चुकी है. 

 

फाइटर की कहानी क्या है?

सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' भारतीय सेना के एक स्पेशल यूनिट की कहानी है, जिसमें देश के चुनिंदा फाइटर पायलट्स को खास मिशन का अंजाम देने जोड़ा जाता है. इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करन सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबरॉय और तलत अजीज जैसे सितारे शामिल हैं. फिल्म 26 जनवरी के ठीक पहले रिलीज हो रही है, ऐसे में देशभक्ति की भावना और हॉलीडे का फिल्म को भरपूर फायदा मिल सकता है.