Tabassum Govil Passes Away: बाल कलाकार और इसके बाद दूरदर्शन के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’’ के मेजबान के रूप में पहचान बनाने वाली मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम गोविल (Tabassum Govil) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वे 78 साल की थीं. उनके बेटे होशांग गोविल (Hoshang Govil) ने शनिवार को ये जानकारी दी. होशांग ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे पेट की समस्याओं (गेस्ट्रो) से परेशान थीं. होशांग ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि वे अपनी मां को जांच के लिए अस्पताल लेकर गए थे.

कई फिल्मों में शानदार और यादगार भूमिका निभा चुकी हैं तबस्सुम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होशांग के मुताबिक तबस्सुम को रात 8.40 बजे और रात 8.42 बजे दो बार दिल का दौरा (Cardiac Arrest) पड़ा. जिसके बाद शुक्रवार की रात उनका निधन हो गया. एक बाल कलाकार के रूप में तबस्सुम को ‘बेबी तबस्सुम’ के रूप में जाना जाता था और उन्होंने 1940 के दशक के अंत में नरगिस, मेरा सुहाग और मंझधार जैसी फिल्मों में शानदार काम किया था. उन्होंने साल 1972 से लेकर 1993 तक दूरदर्शन पर सेलिब्रिटी टॉक शो ‘‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’’ की मेजबानी भी की थी.

पिछले ही साल कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं तबस्सुम

बताते चलें कि साल 2021 में तबस्सुम गोविल, कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं. अस्पताल में करीब 10 दिनों के इलाज के बाद तबस्सुम कोरोनावायरस को हराकर घर लौट आई थीं. उस समय होशांग गोविल ने उन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया था, जिनमें दावा किया जा रहा था कि तबस्सुम में अल्जाइमर डिटेक्ट हुआ है. होशांग ने उस समय कहा था, ''मुझे ये जानकार बहुत हैरानी हो रही है कि लोग उनकी तस्वीर शेयर कर रहे हैं और अफवाह फैला रहे हैं कि उन्हें अल्जाइमर है. ये पूरी तरह से झूठ है. उन्हें दिल की कोई बीमारी नहीं है, उन्हें कोई डायबिटीज भी नहीं है.''