अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से आग्रह किया कि हिंदी फिल्म उद्योग के खिलाफ नफरत को मिटाने में मदद करें और सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बहिष्कार के चलन से मुक्ति दिलाएं. उन्होंने सीएम योगी से कहा कि मै Boycott Bollywood के बारे में बात करना चाहता हूं. यदि आप (Yogi Adityanath) इस बारे में बात करते हैं तो यह रुक सकता है. हम अच्छा काम कर रहे हैं. शेट्टी ने बॉलीवुड को बचाने के लिए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के दखल की भी गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि इस कलंक को देखकर पीड़ा होती है. यहां 99 फीसदी अच्छे लोग हैं. 

बॉलीवुड में सभी ड्रग्स नहीं करते

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेट्टी ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री ने भारत को जोड़ने में एक बहुत ही प्रमुख भूमिका निभाई है. हमें हाथ मिलाना होगा और लोगों को समझाना होगा इंडस्ट्री में ज्यादातर अच्छे लोग हैं. हम ड्रग्स नहीं करते हैं और दूसरों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. 

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, "आज मुंबई में फिल्म जगत से जुड़े लोगों के साथ 'नए उत्तर प्रदेश' में फिल्म क्षेत्र से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर सार्थक चर्चा हुई. सभी का हृदय से धन्यवाद!"

 

दिसंबर में सीएम योगी के मार्गदर्शन में 16 देशों के 21 शहरों में गए मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के 8 प्रतिनिधिमंडलों ने 7.12 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए थे. इसी क्रम में अब देश के 9 बड़े शहरों में रोड शो का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुरुवार को मुंबई में काफी सारे कार्यक्रम रहे. सबसे पहले उन्होंने राजभवन में राज्यपाल के साथ एक शिष्टाचार वाली मुलाकात की. इसके बाद वह होटल ताज में ही विभिन्न बैंकों के अधिकारियों से भेंट किया. इसके बाद उन्होंने एक रोड शो भी किया. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

उद्योगपतियों से भी की मुलाकात

रोड शो से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात आदित्य बिडला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला, पीरामल एंटरप्राइज लि. के चेयरमैन अजय पीरामल, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के एमडी सज्जन जिंदल, टोरेंट पॉवर के एमडी जीनल मेहता और हीरानंदानी ग्रुप के सीईओ दर्शन हीरानंदानी से हुई. रोड शो के बाद सीएम टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, पारले एग्रो के चेयरमैन प्रकाश चौहान व एमडी शॉना चौहान, अडाणी पोर्ट्स एंड सेज लि. के सीईओ करन अडाणी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के चेयरमैन मुकेश अंबानी और गोदरेज इंडस्ट्रीज के एग्जिक्यूटिव चेयरममैन पिरोजशा गोदरेज के साथ मुलाकात भी किया

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों से मिले सीएम योगी

सीएम योगी ने मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ मुलाकात की. इस लिस्ट में प्रोड्यूसर बोनी कपूर, कुमार मंगत पाठक, निमार्ता व निर्देशक सुभाष घई, विनोद बच्चन, राहुल मित्रा, निर्देशक नारायण सिंह, अनिल शर्मा, दीपक मुकुट, लेखक व निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी, निमार्ता-निर्देशक मुकेश छाबड़ा व प्रोड्यूसर और एडलैब्स के फाउंडर व एमडी मनमोहन शेट्टी शामिल रहे. अभिनेता व गोरखपुर के सांसद रवि किशन, राजपाल यादव, परेश रावल, मनोज जोशी, सतीश कौशिक, जैकी श्राफ, सुनील शेट्टी, जैकी भगनानी, आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, अर्जन बाजवा और राहुल देव भी बैठक में उपस्थित रहे. इनके अलावा गीतकार मनोज मुंतशिर, समीर अंजान, गायक उदित नारायण व कैलाश खेर भी इस मीटिंग का हिस्सा थे.