Instagram पर फोटो देखकर ऑर्डर करें फूड, zomato-swiggy से होगी डिलीवरी
फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम (Instagram) ने कोरोनावायरस संकट (Coronavirus mahamari) के दौरान भारत में छोटे व्यवसायों का समर्थन करने के लिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) और जोमैटो (Zomato) के साथ साझेदारी का ऐलान किया है.
Instagram के जरिए जल्द ही आपको अपने पसंदीदा भोजन को ऑर्डर करने का भी मौका मिलेगा. फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम (Instagram) ने कोरोनावायरस संकट (Coronavirus mahamari) के दौरान भारत में छोटे व्यवसायों का समर्थन करने के लिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) और जोमैटो (Zomato) के साथ साझेदारी का ऐलान किया है.
फोटो-मैसेजिंग ऐप ने भारत में फूड ऑर्डर स्टिकर के रोलआउट की भी घोषणा की, जो food industry के व्यवसायों को अपने ग्राहकों के संपर्क में रहने में मदद करेगा और ग्राहकों को अपने पसंदीदा व्यवसायों को भी समर्थन करने की अनुमति देगा.
इंटाग्राम स्टोरेज पर रेस्त्रां अपने फूड ऑर्डर स्टिकर शेयर कर सकते हैं, जिससे ग्राहक एक ही टैब में जोमैटो और स्विगी से ऑर्डर करने के लिए सीधे वेबसाइट के लिंक पर पहुंच जाएंगे.
फेसबुक इंडिया के उद्योग प्रमुख ई-कॉमर्स एंड रिटेल नितिन चोपड़ा के मुताबिक हम फूड ऑर्डर स्टिकर को रोल आउट कर रहे हैं, जो ऑर्डर डिस्कवरी और स्प्यूर एंगेजमेंट में मदद करेगा और हम स्विगी और जोमैटो के साथ साझेदारी करके खुश हैं. हम इस सुविधा के माध्यम से छोटे रेस्टोरेंट संचालकों को ग्राहकों तक अपनी सेवा देने में मदद करेंगे.
जोमैटो के सीएमओ ग्रोथ मार्केटिंग संदीप आनंद ने कहा कि इंस्टाग्राम का फूड ऑर्डर स्टिकर न केवल रेस्टोरेंट को अधिक ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करेगा, बल्कि उनके व्यवसाय में रेवेन्यू जनरेट करने का नया तरीका भी होगा.
Zee Business Live TV
Instagram ने हाल में अपने यूजर्स के काफी नए फीचर और अपडेट दिए हैं. कंपनी ने साईबर बुलिंग (Cyber Bullying) को कम करने के लिए फीचर्स को डिज़ाइन किया है. इन फीचर्स के जरिए अब यूजर अपने पोस्ट से अनचाहे कमेंट्स को डिलीट कर सकेगा, कंमेट्स को रेस्ट्रिक्ट कर सकेंगे, साथ ही टैग करने की परमिशन देना या न देना जैसे फीचर भी यूज करेंगे.