नई दिल्‍ली : जियो गीगाफाइबर के ऑफर्स को देखते हुए अब वोडाफोन के स्‍वामित्‍व वाली कंपनी यू ब्रॉडबैंड (You Broadband) ने भी कमर कस ली है. यू ब्रॉडबैंड ने आपने ग्राहकों को 4 महीने तक फ्री डेटा देने की घोषणा की है. शर्त यह है कि यू ब्रॉडबैंड के ग्राहक अपने मौजूदा प्‍लान को लंबे समय के प्‍लान (12 महीने) में अपग्रेड करें. अपने प्‍लान को अपग्रेड करने के बाद ग्राहक बिना किसी शुल्‍क का भुगतान किए 12 महीने की जगह 16 महीने तक डेटा का इस्‍तेमाल कर पाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुफ्त डेटा पाने के लिए करना होगा ये काम

यू ब्रॉडबैंड के अनुसार, ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से रीचार्ज करवाना पड़ेगा. अब मान लीजिए कि आप यू ब्रॉडबैंड के एक महीने वाले प्‍लान का इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो अगर आप इसे तीन महीने के प्‍लान में अपग्रेड करेंगे तो आपको 1 महीने के लिए फ्री डेटा मिलेगा. इसी तरह, 6 महीने के लिए अपग्रेड करने पर 2 महीने फ्री डेटा और 12 महीने के लिए अपग्रेड करवाने पर 4 महीने के लिए फ्री डेटा मिलेगा. एक साल वाले प्‍लान में सिर्फ वही ग्राहक अपग्रेड कर सकते हैं जिनके पास फिलहाल 6 महीने का प्‍लान है.

रीचार्ज करवाते समय करना होगा इस कोड का इस्‍तेमाल

जियो गीगाफाइबर को टक्‍कर देने आए यू ब्रॉडबैंड के इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको रीचार्ज करवाते समय एक कोड का इस्‍तेमाल करना होगा. यह कोड है UPGRADE33. आपको बता दें कि प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से मुकाबला करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भी अपने ब्रॉडबैंड प्‍लान को हाल ही में अपग्रेड किया था.