चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi आगामी 16 अक्टूबर को एक नया स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro लॉन्च करेगी. फेस्टिवल सीजन में यह स्मार्टफोन कंपनी की बिक्री में चार चांद लगा सकता है. इसके पीछे खास वजह है इसकी बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर. इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल (MP) का कैमरा होगा. साथ ही इसमें बैटरी इतनी दमदार होगी कि आप एक बार फुल चार्ज करेंगे तो दो दिनों तक चार्जिंग करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने इस बारे में ट्विटर हैंडल पर पोस्ट डाला है और अपनी वेबसाइट mi.com पर भी इस फोन को टीज किया है. वेबसाइट पर टीज की गई जानकारियों से यह संकेत है कि यह स्मार्टफोन बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर के मामले में स्मार्टफोन बाजार में जबरदस्त टक्कर देने आ रहा है.

वेबसाइट पर टीज की गई जानकारी से मालूम चलता है कि इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. साथ ही इसका प्रोसेसर भी दमदार होगा. कंपनी ने इसे एक गेमर मोबाइल बताने के संकेत दिए हैं. मोबाइल पर गेम खेलने वालों को यह स्मार्टफोन काफी पसंद आ सकता है.

शाओमी का नया स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro यूजर्स को मोबाइल फोटोग्राफी का भी बेहद खास अनुभव कराने वाला है. खबर है कि यह स्मार्टफोन तीन रंगों- Black, Jade Green और Electric Gray रंगों में उपलब्ध होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

इसमें 6जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी क्षमता हो सकती है. इंटरनल स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर, गोरिल्ला ग्लास 5, क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस हो सकता है.