X Audio-Video call feature: माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) iPhone यूजर्स के लिए न्यू ईयर (New Year 2024) तोहफा लेकर आया है. X पर फाइनली Audio और Video Calling फीचर रोलआउट होना शुरू हो गया है. अब आप वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की तरह किसी को भी X के जरिए कॉल कर सकते हैं. फिलहाल नया फीचर iPhone यूजर्स को मिला है, जल्द ही ये एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अवलेबल होना शुरू हो जाएगा. बता दें, इस फीचर का इस्तेमाल केवल Premium यूजर्स कर सकते हैं. यानी जिनके पास Blue Tick है, केवल उनको ही ऑडियो-वीडियो कॉल करने की सुविधा है. जानिए कैसे करें एनेबल.

कौन-कौन कर सकता है Audio-Video Call

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Premium subscribers ही कर सकते हैं ऑडियो-वीडियो कॉल. 

सभी अकाउंट्स को रिसीव हो सकती हैं कॉल्स.

यूजर्स डायरेक्ट मैसेज की सेटिंग्स में जाकर कंट्रोल कर सकते हैं कि उन्हें कौन कॉल कर सकता है और कौन नहीं.

वहीं जिन अकाउंट्स या फिर एड्रेस बुक में शामिल यूजर्स की तरफ से भी कॉल रिसीव हो सकती है. 

अगर आपको कोई और कॉल कर रहा होता है तो उसे एक बार जरूर Direct Message करना होगा. 

iOS में कैसे करें Audio Video Call?

अगर आप iPhone में ऑडियो-वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.

सबसे पहले Envelope icon पर क्लिक करें, जिसके बाद वो Message बॉक्स में ले जाएगा. 

अब किसी भी DM कन्वर्सेशन में जाएं और बात करना शुरू कर दें. 

वहां आपको Phone icon नजर आएगा, उस पर क्लिक करें. 

अब Audio Call शुरू करने के लिए Audio Call पर टैप करें.

वहीं वीडियो कॉल शुरू करने के लिए Video Call को शुरू कर सकते हैं. 

बता दें, जिस अकाउंट पर आप कॉल कर रहे होंगे, उसे कॉलिंग का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. अगर उस यूजर से कॉल मिस हो जाती है तो उसे Notification मिस हो जाने का मैसेज आएगा. ये हूबहू फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की तरह काम करेगा.

Audio Call को कैसे करें मैनेज

अगर आपको कॉल स्पीकर पर रखनी है तो Audio icon पर क्लिक करें.

म्यूट-अनम्यूट करना है तो माइक्रोफोन के आइकन पर क्लिक कर सकते हैं. 

वहीं कॉल खत्म (कट) करने के लिए X के बटन पर प्रेस करना होगा. 

Video call को कैसे करें मैनेज

फ्रंट और बैक फेसिंग कैमरा में स्विच करने के लिए फ्लिप कैमरा आइकन पर क्लिक कर सकते हैं. 

अगर आपको कॉल स्पीकर मोड पर रखनी है तो Audio icon पर क्लिक करें.

म्यूट-अनम्यूट करना है तो माइक्रोफोन के आइकन पर क्लिक कर सकते हैं. 

वहीं कॉल खत्म (कट) करने के लिए X के बटन पर प्रेस करना होगा. 

कैसे रहेंगी कॉल प्राइवेट (Privacy Setting)

सबसे पहले Envelope आइकन पर क्लिक करें. वो सीधा डायरेक्ट मैसेज पर ले जाएगा.

अब सेटिंग्स के टॉप राइट कॉर्नर पर क्लिक करें, ये आपकी मैसेज सेटिंग्स ओपन कर देगा.

अब कॉल प्राइवेसी के टॉगल पर टैप करके ऑन कर दें.