OnePlus Watch Launch: यूजर्स के बीच स्मार्ट वॉच (SmartWatch) का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए टेक कंपनियों ने मार्कट में अपनी स्मार्टवॉच लेकर रोलऑउट की हैं. हालांकि, मार्केट में स्मार्ट वॉच का ट्रेंड सेट करने वाली कंपनी एप्पल (Apple Smartwatch) को माना जाता है. जिसे देखकर Oppo, Boat, Samsung, RealMe और Xiaomi जैसे ब्रांड्स ने भी अपनी स्मार्ट वॉच मार्केट में उतारी है. इसी कड़ी में अब एप्पल को टक्कर देने के लिए स्मार्टफोन कंपनी One Plus भी अपनी स्मार्ट वॉच ल़ॉन्च करने जा रही है. कंपनी अपनी लेटेस्ट One Plus 9 सीरीज़ के साथ कल यानि 23 मार्च को अपनी स्मार्ट वॉच लॉन्च करेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपनी अपकमिंग वॉच का नाम रखा है One Plus Watch. दरअसल, One Plus काफी समय पहले अपनी स्मार्ट वॉच के लॉन्च करने की जानकारी शेयर कर रहा था साथ ही कंपनी ने काफी सारे टीजर भी जारी किए थे. तब से यूजर्स इस वॉच के लॉन्च होने का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है One Plus की स्मार्ट वॉच के फीचर्स कुछ हद तक एप्पल वॉच की तरह होंगे.

कैसे होगी वनप्लस वॉच की कीमत ?

वनप्लस की स्मार्ट वॉच लॉन्च होने से पहले ही इसकी कीमत और फीचर्स को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं. कंपनी का मानना है की अपकमिंग स्मार्ट वॉच "affordable price point." के साथ आएगी. जानकारी के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है. 

कैसी होगी वनप्लस वॉच?

वेबसाइट पर शेयर की गई तस्वीरों के मुताबिक, वनप्लस वॉच का एक गोल डायल होगा. घड़ी के दाईं ओर दो visible बटन हैं. CEO Pete Lau के मुताबिक, वॉच में "एक स्मार्टवॉच में पहले कभी नहीं देखा गई प्रीमियम मटेरियल इस्तेमाल किया गया है. "

क्या वनप्लस वॉच एप्पल वॉच की तरह दिखाई देगी ?

कई खबरों में ऐसा माना जा रहा था की One Plus स्मार्ट वॉच, एप्पल वॉच की तरह डिजाइन की गई है. लेकिन, ऐसा नहीं है क्योकिं One Plus स्मार्ट वॉच में circular face है। इसके अलावा, साइड में स्क्रॉलिंग क्राउन-स्टाइल व्हील नहीं हैं. 

वनप्लस वॉच के फीचर्स

  • वनप्लस वॉच गूगल के वियर ओएस पर नहीं चलेगी. वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने एक फोरम पोस्ट में कहा कि वॉच आरटीओएस-स्टाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी. लाउ ने यह भी कहा कि वॉच वनप्लस फोन, हेडफोन और टीवी के लिए "सहज कनेक्टिविटी" प्रदान करेगा.
  • वनप्लस वॉच में 110 से ज्यादा वर्क-आउट मोड होंगे. दूसके फीचर्स की बात करें तो नोटिफिकेशन, इनकमिंग कॉल, ऑटो वर्कआउट डिटेक्शन और बहुत कुछ देखने की सर्विस भी मौजूद होगी.
  • वनप्लस वॉच में OnePlus’ Warp Charge system होगा जो कथित तौर पर 20 मिनट के चार्ज के साथ एक सप्ताह की बैटरी लाइफ का दावा करता है.
  • वनप्लस वॉच कथित तौर पर IP68 रेटिंग के साथ आएगी. इसका मतलब है कि इसे जॉगिंग के दौरान पहना जा सकता है और आधे घंटे तक पानी में रखने का सामना कर सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें