how to make wifi speed fast: Internet का इस्तेमाल अब लगभग हर घर में इस्तेमाल होने लगा है, जो कि अब सबकी जरूरत बन गया है. अब चाहे इससे ऑफिस का काम निपटाना हो या फिर दूर बैठे अपने रिश्तेदारों से बातें करनी हों, ये हर वक्त आपका साथ देता है. ऐसे में जब से कोरोना ने अपने पैर पसारे हैं, तभी से इंटरनेट का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ गया है. हालांकि कई ऑफिस खुल चुके हैं. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से अभी भी कई लोग घर से काम (Work From home) कर रहे है. ऐसे में काम करते करते अगर आपका Wifi Slow हो जाता है, तो घबराए नहीं. हम आपके लिए अपने वाई-फाई की स्पीड को बढ़ाने की टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर काम करते करते आपके भी इंटरनेट के सिग्नल अटक जाते हैं और आपका काम रुक जाता है. तो ऐसे में नीचे दिए गए स्पेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करने से आपको काम करने भी इंटरनेट से संबंधित कोई भी दिक्कत नहीं आएगी.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Wifi Router के आस-पास बैठकर करें काम

घर पर काम करते-करते अगर आपका भी इंटरनेट अचानक स्लो हो जाता है तो इसका एक बड़ा कारण Wi-Fi राउटर और आपके डिवाइस के बीच दूरी हो सकती है. अगर आप इसकी रेंज के बाहर हैं तो आपको स्ट्रॉन्ग सिग्नल नहीं मिलेगा. आप जितना राउटर के नजदीक होकर काम करेंगे, उतना ही नेट की स्पीड (Internet Speed high) अच्छी रहेगी. इसके साथ ही राउटर वाले कमरे के दरवाजे बंद करने के बजाय खोलकर काम करें, जिससे उसके सिग्नल बिना किसी बाधा के आपके गैजेट तक पहुंचते रहें.

Wifi Router की सेटिंग को करें चेंज

इसके बाद आपको वायरलेस सेटिंग में जाकर वहां से एडवांस सेटिंग में जाना होगा. वहां पर आपको चैनल को सिलेक्ट करके सेटिंग को सेव करना होगा. इसके बाद राउटर को फिर से स्टार्ट करना होगा. ऐसा करने से राउटर नई सेटिंग के साथ फिर से एक्टिव हो जाएगा और आपके नेट की स्पीड (Internet Speed) भी बढ़ जाएगी.

ऐप के जरिए टेस्ट करें Internet Speed

इस उपाय के बावजूद अगर आपके नेट की स्पीड (Internet Speed) अटकती रहती है तो Wi-Fi Analysis ऐप के जरिए आप Wifi Frequency और चैनल को एनालाइज कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए पता चल जाता है कि आपको चैनल्स को हटाना होगा. इसके लिए आपको राउटर सेटिंग में जाकर अपने आईडी-पासवर्ड से उसे लॉगिन करना होगा.