WhatsApp Tips & Tricks: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप आज के जमाने में हर किसी के स्मार्टफोन में मौजूद है. दुनियाभर के लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और अपने रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों और दोस्तों को मैसेज भेजते हैं. वॉट्सऐप के जरिए आप फोटो, वीडियो या कोई भी स्टिकर दूसरे लोगों को भेजते हैं और अपना प्यार जताते हैं. कई बार आप जो वॉट्सऐप पर फोटो भेजते हैं, उसकी क्वालिटी कंप्रेस कर दी जाती है. यानी कि रिसीवर के पास फोटो ओरिजिनल क्वालिटी में नहीं जाती है. 

नया फीचर ला रहा वॉट्सऐप 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के सामने आ रही इस समस्या से निपटने के लिए एक बेहतरीन फीचर पर काम कर रहा है. इस नए फीचर के मुताबिक, अब कोई भी यूजर दूसरे यूजर को हाई-क्वालिटी में फोटो भेज सकता है. वैसे तो इस फीचर के आने से पहले ही वॉट्सऐप पर कई तरीके मौजूद हैं, जिनमें आप किसी भी इमेज को हाई-क्वालिटी में सेंड कर सकते हैं.  

Zee Business Hindi Live यहां देखें

a

कैसे भेज सकते हैं ओरिजिनल फोटो?

वॉट्सऐप पर ओरिजिनल फोटो बनाकर भेजने का सबसे आसान तरीका है, उसको डॉक्यूमेंट में बदल देना. अगर आप एक या दो इमेज भेजना चाहते हैं तो ये तरीका काफी आसान है और काफी कारगार भी. 

  • सबसे पहले उस यूजर का चैट खोलना होगा जिसे आप फोटो भेजना चाहते हैं
  • अब क्लिप के साइन पर क्लिक करके Document के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा
  • इसे सेलेक्ट करते ही नॉन इमेज फाइल दिखाई देने लगेगा
  • इसके बाद आपको Browse या Browse other docs के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

अब आपको उस फोटो को सिलेक्ट कर लेना है, जिसे आप ओरिजिनल क्वालिटी में भेजना चाहते हैं. फिर आप सेंड आइकन पर क्लिक करके फोटो को ओरिजिनल क्वालिटी में सेंड कर सकेंगे. इसके अलावा अगर आप ज्यादा फोटो को ओरिजिनल क्वालिटी में भेजना चाहते हैं तो Zip and Attach File मैथड का इस्तेमाल कर सकते हैं.