WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. ऐसे में यूजर्स का वाट्सऐप के  समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट देता रहता है. नए अपडेट में वाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए सिक्योरिटी से जुड़ी फीचर ला रहा है. नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाट्सऐप अपने एंड्रॉएड यूजर्स के लिए नया डिसअपीयरिंग मैसेज अपडेट (Disappearing Message) और ड्राइंग एडिटर (Drawing Editor) जैसे नए फीचर्स लाने की प्लानिंग कर रहा है. अब व्हाट्सएप गायब होने वाले मैसेज के लिए, मीडिया विजिबिलिटी ऑप्शन में बदलाव कर रही है. आइए जानते हैं क्या है ये फीचर.     

यूजर्स को मिलेगी सेफ्टी फीचर                                                                                                  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि व्हाट्सएप ने कुछ महीनों पहले ही यूजर्स के लिए डिसअपीयरिंग मैसेज (disappearing messages) फीचर को पेश किया था. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले व्हाट्सएप पर आने वाली सभी मीडिया फाइल्स डिफॉल्ट तौर पर गैलरी में सेव हो जाती थीं, लेकिन नए अपडेट के बाद आपको सेटिंग्स बदलनी होगी और यह काम मैन्युअली करना होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

WABetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग चैट के लिए मीडिया विजिबिलिटी (media visibility) ऑप्शन को ऑटोमैटिकली बंद कर रहा है, जिसके बाद अब तस्वीरें रिसीवर के फोन की गैलरी में नहीं दिखेंगी. ऐसा करने से डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर का इस्तेमाल करना ज्यादा सिक्यॉर और प्राइवेट हो जाएगा. इसके तहत, आईफोन पर डिसअपीयरिंग चैट के लिए Save to Camera Roll का ऑप्शन नहीं दिखाई देगा. व्हाट्सएप यह बदलाव iOS के लिए भी कर रहा है.

नया ड्रॉइंग टूल

एक अन्य अपडेट में, व्हाट्सएप ने नए ड्राइंग टूल- नई पेंसिल और ब्लर टूल जारी किए हैं. ब्लर टूल पहले व्हाट्सएप iOS पर लागू किया गया था, जो अब एंड्रॉइड पर भी आ गया है. यदि आप प्ले स्टोर से लेटेस्ट बीटा इंस्टॉल करते हैं तो आप नए ड्राइंग टूल्स को यूज भी कर पाएंगे.