WhatsApp Tips & Tricks: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स को सीमलैस और सुविधाजनक सर्विस के लिए नए-नए अपडेट करती रहती है. ऐसे में मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप यूजर्स की सुविधा और ऐप को और ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए नए फीचर्स लॉन्च करती रहती है. यही वजह है कि दुनिया में करोड़ों लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं और एक-दूसरे को मैसेज भेजने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कई बार यूजर्स से कोई जरूरी मैसेज डिलीट हो जाता है तो उसे रीस्टोर किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे?

बैकअप ऑप्शन इनेबल होना जरूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि वॉट्सऐप से डिलीट कोई जरूरी मैसेज तभी रीस्टोर किया जा सकता है, जब आपके पास वॉट्सऐप अकाउंट का बैकअप ऑप्शन इनेबल हो. वॉट्सऐप यूजर्स को दिन में एक बार, हफ्ते में एक बार या फिर महीने में एक बार बैकअप लेने का ऑप्शन देता है. ऐसे में डिलीट मैसेज दोबारा रीस्टोर करने के लिए आपको इस फीचर को इनेबल करना जरूरी है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Spam Calls ने उड़ा दी है नींद, बस करना होगा ये काम, नहीं परेशान करेंगे फर्जी कॉल्स

लोकल स्टोरेज से कैसे रीस्टोर करें

  • अपने फोन के फाइल मैनेजर पर जाएं
  • वॉट्सऐप फोल्डर में जाएं, ये आपको इंटरनल स्टोरेज सेक्शन में दिखेगा
  • यहां डेटाबेस को चुनें और अपनी चैट का बैकअप ले सकते हैं

ध्यान दें कि पुरानी चैट का बैकअप लेने के लिए आपको अपनी वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल करना होगा और दोबारा इंस्टॉल करना होगा. मोबाइल नंबर से लॉग इन करें और रिकवर ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद चुने गए डेटाबेस फोल्डर को सलेक्ट करें और बाद की तारीख से चैट बैकअप की रीस्टोर करने के लिए इसका नाम बदलकर msgstore.db.crypt12 कर दें. बता दें कि क्रिप्ट एक्सटेंशन नहीं बदलना है.