Covid-19 Certificate download from WhatsApp: कोरोना वायरस को हराने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है वैक्सीन लगवाना. अगर आपने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है तो सबसे पहले यही काम कर लें. हालांकि वैक्सीन लेने के बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड करना बहुत जरूरी है, क्योंकि कई जगहों पर वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी हो गया है. अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो आपके पास वैक्सीन सर्टिफिकेट या फिर आरटी-पीसीआर निगेटिव की रिपोर्ट जरूर होनी चाहिए. 

WhatsApp से डाउनलोड करें कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपको वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं तो आपको पीवीआर सिनेमा घरों जैसी जगहों पर फ्री गिफ्ट्स भी मिल सकते हैं. ऑनलाइन ऐसे कई प्लेटफॉर्म्स हैं, जहां से आप कोविड-19 सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं. कोविन-एप (Cowin App), आरोग्य सेतू और दूसरे जगहों से आप कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा अब आप व्हाट्सऐप (WhatsApp) से भी कोविड-19  वैक्सीन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि WhatsApp से आप कैसे कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं...

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें सर्टिफिकेट

  • केंद्र सरकार ने लोगों की मदद के लिए MyGov कोरोना हेल्पडेस्क व्हाट्सऐप चैटबॉक्स लॉन्च किया, इस चैटबॉक्स का इस्तेमाल आप कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
  • MyGov कोरोना हेल्पडेस्क व्हाट्सऐप नंबर 9013151515 को अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल करें
  • अब अपने मोबाइल में WhatsApp खोलें और सर्च बार में MyGov नंबर ढूंढें, 
  • अब चैट विंडो खोलें और डायलॉग बॉक्स में डाउनलोड सर्टिफिकेट टाइप करें
  • व्हाट्सऐप से आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा
  • व्हाट्सऐप चैटबॉक्स में मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालें
  • जिस सर्टिफिकेट को आपको डाउनलोड करना है, उसे टाइप करें
  • इसके बाद आपके चैटबॉक्स में आपका कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट आ जाएगा
  • अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करिए और इसका प्रिंटआउट निकाल लीजिए