How to Pin a Chat on WhatsApp: मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp ने चैट में टेक्स्ट, पोल, इमेज और इमोजी सहित किसी मैसेज को पिन करने की नई सर्विस प्लेटफॉर्म पर ऐड की है. इस फीचर में एक समय में केवल किसी एक चैट को पिन किया जा सकता है. यह फीचर यूजर्स के लिए रोल आउट होना शुरू हो गया है. पिन किए गए मैसेज से ग्रुप या किसी पर्सनल चैट में जरूरी मैसेज को आसानी से हाइलाइट कर सकते हैं.

किन मैसेज को पिन कर सकते हैं?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह यूजर्स का समय बचाने में मदद करता है ताकि वे समय पर मैसेज अधिक आसानी से खोज सकें. WhatsApp ने एक बयान में कहा, सभी मैसेज के टाइप्स जैसे टेक्स्ट, पोल, छवि, इमोजी और बहुत कुछ को पिन किया जा सकता है और वे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (End-to-end encryption) हैं.

मैसेज पिन कैसे करें?

1. सबसे पहले WhatsApp ओपन करें.

2. जिस चैट के मैसेज को पिन करना चाहते हैं उसे ओपन करें.

3. किसी मैसेज को 'पिन' करने के लिए, आप मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें.

4. प्रेस करने के बाद मेनू से 'पिन' का ऑप्शन क्लिक करें.

5. पिन किए गए मैसेज की अवधि चुनने के लिए एक बैनर दिखाई देगा - 24 घंटे, 7 दिन और 30 दिन) इसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं. 

कंपनी ने कहा, सात दिन डिफ़ॉल्ट ऑप्शन है. ग्रुप चैट में एडमिन के पास यह चुनने का ऑप्शन होता है कि क्या सभी सदस्य या केवल एडमिन किसी मैसेज को पिन कर सकते हैं. टेलीग्राम (Telegram) और आईमैसेज (iMessege) को पास पहले से ही यह ऑप्शन हैं.

WhatsApp का नया अपडेट

प्राइवेसी (WhatsApp Privacy) का ख्याल रखते हुए कंपनी ने नया फीचर रोलआउट कर दिया है. ये फीचर View Once Voice Messages है. इस फीचर का काम है Voice Notes को सिर्फ एक ही बार प्रीव्यू करना. यानी जब आप किसी दूसरे यूजर को View Once पर क्लिक करके वॉयस नोट भेजेंगे तो यूजर के सुनने के बाद Voice Note अपने आप ही डिलीट हो जाएगा. कंपनी का मानना है कि ये यूजर्स के बहुत काम आने वाला है. उन्हें बार-बार Voice Message डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.