WhatsApp भारत में जल्‍द पेमेंट सर्विस शुरू करेगा. वह 1 साल से इसके Beta वर्जन की टेस्टिंग कर रहा है. NCPI से मंजूरी न मिल पाने के कारण यह सर्विस अब तक शुरू नहीं हो पाई है. लेकिन कंपनी ने अब RBI से मंजूरी लेने के लिए रिपोर्ट तैयार कर ली है. ऐसा दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो भारत का डिजिटल पेमेंट सेक्‍टर 2023 तक 5 गुना बढ़ जाएगा. यह 1 ट्रिलियन डॉलर के मार्क को छू लेगा. WhatsApp के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है. उसके देश में 30 करोड़ यूजर हो गए हैं. अगर इन यूजर को WhatsApp से पमेंट सर्विस भी मिलती है तो इससे लोगों को एक-दूसरे को पैसा भेजने में काफी सहूलितय होगी.

थर्ड पार्टी ऑडिटर दिलाएगा मंजूरी

रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp को मंजूरी लेने के लिए थर्ड पार्टी ऑडिटर की मदद लेनी होगी. उसे यह बताना होगा कि भारतीयों का डाटा स्‍थानीय स्‍तर पर स्‍टोर होगा. सर्वर भारत में ही लगाए जाएंगे. इस मुद्दे पर WhatsApp की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

डाटा स्‍टोरेज फैसिलिटी भारत में लगानी होगी

RBI की गाइडलाइन के मुताबिक कंपनी को डाटा स्‍टोरेज फैसिलिटी भारत में स्‍थापित करनी होगी. इसके बाद उसका ऑडिट होगा. ये ऑडिटर इंडियन कम्‍प्‍यूटर इमरजेंसी रिस्‍पांस टीम (CERT-IN) द्वारा भर्ती किए जाएंगे.

ICICI बैंक के साथ शुरू की थी सर्विस

WhatsApp ने ICICI बैंक की मदद से अप्रैल में यह सेवा शुरू करने का प्रयास किया था लेकिन डाटा स्‍टोरेज को लेकर बात अटक गई थी.