WhatsApp अपने यूजर्स को लगातार नए फीचर्स देता रहता है, जिससे उनका इंटरेस्ट ऐप में बना रहा है. इस साल की शुरूआत में ही चैटिंग प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स को काफी सारे अपडेट दे रखे हैं. अब WhatsApp अपने यूजर्स को एक और ऐसा अपडेट देने जा रहा है, जिसका इंतजार उन्हें काफी समय से था. व्हाट्सऐप यूजर्स अब मैसेज पर iMessage जैसे रिएक्शन दे पाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp ने कुछ महीने पहले ही अपने चैटिंग प्लेटफॉर्म के लिए iMessage जैसे फीचर्स पर काम कर रहा था, लेकिन अब यह फीचर यूजर्स को मिलने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

मैसेज के ऊपर मिलेंगे इमोजी

WABetaInfo ने WhatsApp रिएक्शन के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिससे हमें पता चलता है कि यह फीचर लाइव होने के बाद कैसे दिख सकता है.

WhatsApp यूजर्स को मैसेज के ठीक ऊपर इमोजी की लाइन दिखेगी. हालांकि अभी यह क्लियर नहीं है कि यूजर्स को रिएक्शन देने के लिए किसी संदेश पर लंबे समय तक प्रेस करना होगा या रिएक्शन देने के लिए मैसेज के बगल में एक डेडिकेटेड बटन होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, मैसेज रिएक्शन एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के साथ आएंगे, लेकिन फिलहाल इस बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है.

दो दिन बाद भी कर सकेंगे मैसेज डिलीट

WhatsApp एक नए मैसेज पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर्स गलती से भेजे गए मैसेज को दो दिन बाद भी डिलीट कर सकते हैं. WhatsApp 'डिलीट फॉर एवरीवन' (Delete For Everyone) फीचर की टाइमलाइन को दो दिन 12 घंटे तक बढ़ाने पर काम कर रहा है. फिलहाल यूजर्स को डिलीट फॉर एवरीवन एक घंटे, आठ मिनट और 16 सेकेंड के लिए मिलता है.