WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतर चैटिंग एक्सपीरिएंस देने के लिए लगातार नए अपडेट लाता रहता है. इसी तरह व्हाट्सऐप ने एक और नए अपडेट में अपने यूजर्स के लिए एक बेहद खास फीचर को लॉन्च किया है, जिसमें वे किसी मैसेज पर इमोजी रिएक्शन (Emoji Reactions) दे पाएंगे. WhatsApp के एंड्रॉइड, आइओएस, वेब और डेस्कटॉप के लेटेस्ट वर्जन पर यूजर्स इस फीचर को यूज कर पाएंगे.

कैसे करें इस्तेमाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस नए इमोजी रिएक्शन अपडेट में यूजर लाइक, लव, लाफ, सरप्राइज, सैड और थैंक्स इमोजी के साथ किसी चैट का रिप्लाई दे सकते हैं. यूजर्स इस इमोजी रिएक्शन (Emoji Reactions) का इस्तेमाल चैट और ग्रुप दोनों पर कर पाएंगे. इसके लिए किसी भी मैसेज बबल पर टैप करके होल्ड करने पर रिएक्शन के ऑप्शन आएंगे, जिसे चुनकर आप रिप्लाई कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने एक फेसबुक पोस्ट में इसका जिक्र किया. मार्क ने कहा कि WhatsApp पर रिएक्शन आज रोलआउट हो चुका है.

देख सकेंगे किसने किया रिएक्ट

यूजर्स रिएक्शन आइकन पर टैप करके देख सकते हैं कि किसी भी आने या जाने वाले मैसेज पर कौन रिप्लाई दे रहा है. एक रिएक्शन इंफो सेक्शन में आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं जिसमें लोगों ने आपके मैसेज पर रिएक्ट किया है.

हर बार जब आपके मैसेज पर कोई रिएक्शन देगा तो आपको एक पुश नोटिफिकेशन प्राप्त होगा. यह ऑटोमैटिक इनेबल होगा. यूजर इसे सेटिंग्स (WhatsApp Settings) में जाकर डिसेबल भी कर सकते हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर सभी के लिए जारी कर दिया है, लेकिन लोगों तक पहुंचने में इसे सात दिन तक का समय लग सकता है. 

इस नए फीचर पर चल रहा काम

एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि WhatsApp अपने ऐप के आने वाले अपडेट में चैट लिस्ट के अंदर ही स्टेटस अपडेट देखने पर काम कर रहा है. यह फीचर अभी डेवलप हो रहा है, इसलिए इसे अभी बीटा टेस्टर्स के लिए जारी नहीं किया गया है.