WhatsApp Diwali Cashback Offer: वाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए दिवाली का धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. WhatsApp Pay के जरिए पेमेंट करने पर अब आपको कैशबैक ऑफर दिया जाएगा. ये WhatsApp का एक प्रमोशन ऑफर है. इस फीचर के आने के बाद लोग वाट्सऐप का ही सहारा लेकर ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा दे रहे हैं. Digital Payment में इससे पहले Google Pay, PhonePay और Paytm जैसे कई ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन ग्राहकों के पास पहले से ही उपलब्ध हैं. अब इन रेस में इन सभी ऐप्स को टक्कर देने के लिए वाट्सऐप भी आ गया है. आइए बताते हैं कि कैसे आप इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं.

WhatsApp Pay का जबरदस्त ऑफर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp Pay के जरिए पेमेंट करने पर यूजर्स को पांच बार 51-51 रुपए का कैशबैक मिलेगा. खास बात ये है कि बाकी UPI Payment ऐप्स जैसे गूगल पे, फोन पे के जरिए अलग-अलग अमाउंट की पेमेंट पर अलग-अलग अमाउंट का कैशबैक मिलता है. WhatsApp Pay में ऐसा नहीं होगा. व्हाट्सऐप पे के ऑफर के तहत यूजर्स को 1000 रुपए का पेमेंट करने पर भी 51 रुपए का कैशबैक मिलेगा और 1 रुपए का पेमेंट करने पर भी 51 रुपए का कैशबैक मिलेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कितने मिलेगा कैशबैक ऑफर

इसका मतलब है कि पांच बार में आपको 255 रुपए का कैशबैक मिल सकता है और इसके लिए आप चाहें तो पांच बार सिर्फ 1-1 रुपए यानी टोटल 5 रुपए का भी पेमेंट करके 255 रुपए का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि इस सर्विस को व्हाट्सऐप ने अभी सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए ही जारी किया है, बाकी यूजर्स फिलहाल इस सर्विस का फायदा नहीं.

कैसे करें WhatsApp पेमेंट

सबसे पहले Whatsapp चैट ओपन करें, वहां टेक्स्ट एरिया में रुपये का आइकन नजर आएगा.

इस रुपये आइकन पर क्लिक करके पर Add your bank Account का ऑप्शन आएगा.

इस पर क्लिक करके के बाद ग्राहकों को टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना होगा.

इसके बाद बैंक को सेलेक्ट करना होगा, जहां से बैंक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को वेरिफाई करना होगा.

इस तरह आपका Whatsapp UPI पेमेंट प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

इसके बाद आप किसी भी दोस्त को 1 रुपये पेमेंट ट्रांसफर के लिए इनवाइट कर सकते हैं.

WhatsApp आपको UPI Pin सेटअप करने का ऑप्शन देता है.