WhatsApp Compliance Report: नए आईटी कानून और सरकार की सख्ती का असर सोशल मीडिया कंपनियों पर साफ दिख रहा. वॉट्सऐप (WhatsApp) ने भारत में 20 लाख से ज्यादा अकाउंट पर बैन लगा दिया है. खास बात ये है कि यह कार्रवाई सिर्फ एक महीने के दौरान की गई है. बहुत बड़ी संख्या में ऑटोमैटेड या बल्क मैसेज (automated or bulk messaging) भेजने पर ये एक्शन लिया गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 लाख से ज्यादा अकाउंट पर रोक

अगर आप भी WhatsApp पर बड़ी संख्या में मैसेज फॉरवर्ड करते हैं तो सावधान हो जाइए. हो सकता है कि आपके अकाउंट पर रोक लगा दी जाए. वॉट्सऐप ने सिर्फ एक महीने, 15 मई से 15 जून 2021 के दौरान 20 लाख से ज्यादा अकाउंट पर रोक लगा दी है. इनमें से 95 फीसदी से ज्यादा अकाउंट पर अनाधिकृत तरीके से बड़ी संख्या में मैसेज भेजने पर ये कार्रवाई की गई. WhatsApp के Compliance Report (अनुपालन रिपोर्ट) से ये जानकारी मिली है. 

पहली रिपोर्ट में दी जानकारी

आईटी नियम के तहत हर महीने अनिवार्य तौर पर देने वाली रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है. आपको बता दें कि ये WhatsApp की पहली ऐसी रिपोर्ट है. वहीं इस दौरान इसे 345 शिकायतें भी मिलीं. नए आईटी कानून के तहत बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को, जिनके यूजर्स की संख्या 50 लाख से ज्यादा है उन्हें हर महीने ये रिपोर्ट देनी होगी. इसमें विस्तार से यह भी बताना होगा कि कितनी शिकायतें मिलीं और उसपर क्या कार्रवाई की गई. 

2019 के बाद बढ़े हैं मामले    

WhatsApp ने गुरुवार को कहा कि हमारा मुख्य ध्यान खातों को बड़े पैमाने पर हानिकारक या अवांछित संदेश भेजने से रोकना है. हम ऊंची या असामान्य दर से मैसेज भेजने वाले इन खातों की पहचान करने के लिए उन्नत क्षमताओं को बनाए हुए हैं. Facebook के स्वामित्व वाली कंपनी ने बताया कि रोक लगाए जाने वाले खातों की संख्या 2019 के बाद से बढ़ी है, क्योंकि उसकी प्रणाली ज्यादा उन्नत हो गयी और इस तरह के ज्यादा खातों का पता लगाने में मदद मिलती है. वहीं WhatsApp ने कहा है कि वो पूरी दुनिया में हर महीने औसतन 80 लाख अकाउंट पर प्रतिबंध लगाती (banned/disabled) है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.