WhatsApp new Indicator Feature: WhatsApp ने इस साल यूजर्स को कई सारे फीचर्स दिए हैं. ऐसे में यूजर्स का एक्सपीरियंस भी काफी बेहतर होता जा रहा है. हाल ही वाट्सऐप का एक और फीचर स्पॉट किया गया है. WhatsApp अब जल्द ही एक ऐसा फीचर लाने वाला है, जिसमें यूजर्स की कॉल्स और स्टेटस (Calls and Status) एंड टू एंड एनक्रिप्शन के जरिए सुरक्षित रहेगी. फिलहाल सिक्योरिटी इंडिकेटर (Security Indicator) फीचर को iOS के बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है. वाट्सऐप दावा करता है कि एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन (End-To-End Encryption) फीचर की वजह से उसका प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा सिक्योर है.

iOS यूजर्स को मिलेगा इंडिकेटर फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, iOS यूजर्स को जल्द ही इंडिकेटर फीचर मिलने वाला है. फिलहाल इसे कंपनी iOS वर्जन के लिए रोल आउट करेगी. अभी ये फीचर डेवलेपमेंट फेज में है, जो कि जल्द बीटा वर्जन में दिखाई देने लगेगा. इस इंडिकेटर फीचर के जरिए ऐप पर किए जाने वाले कॉल पर एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन (End-To-End Encryption) मैसेज दिखेगा और बताएगा कि आपका कॉल एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन से सिक्योर है. (How to Secure your WhatsApp) इसके अलावा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया स्टेटस भी एनक्रिप्टेड रहेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

WhatsApp की तरफ से जारी स्क्रीनशॉट में बताया गया है कि, कॉल के दौरान नीचे में “your personal calls are end-to-end encrypted” मैसेज यूजर को दिखाई देगा. साथ ही, स्टेटस मैन्यू में भी 'Your status is end-to-end encrypted' का मैसेज मिलेगा

WhatsApp Quick Replies फीचर कैसे करता है काम

हाल ही में WhatsApp Business ऐप के लिए नया ‘Quick Replies’ शॉर्टकट फीचर जोड़ा गया है. इस फीचर को इनेबल करने के लिए यूजर को चैट स्क्रीन पर मैसेज को सिलेक्ट करके ‘/’ टाइप करना पड़ता है. ऐसा करने से आए हुए मैसेज को तुरंत रिप्लाई करने का ऑप्शन मिलेगा.