WhatsApp latest news in hindi: अगर आप भी व्हाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. पिछले कुछ समय से आईटी रुल्स के तहत व्हाट्सऐप (WhatsApp) कई भारतीय अकाउंट को बैन कर चुकी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक व्हाट्सऐप ने अपनी अनुपालन रिपोर्ट में कहा कि उसने नवंबर 2021 में 17.5 लाख से अधिक भारतीय खातों को बंद किया, जबकि इस दौरान उसे 602 शिकायतें मिलीं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी ताजा रिपोर्ट में मैसेजिंग मंच ने कहा कि इस दौरान व्हाट्सऐप पर 17,59,000 भारतीय खातों को बंद किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय खातों की पहचान +91 फोन नंबर के जरिए की जाती है. व्हाट्सऐप के एक प्रवक्ता ने कहा कि आईटी नियम 2021 के अनुसार हमने नवंबर महीने के लिए अपनी छठी मासिक रिपोर्ट प्रकाशित की है. इस उपयोगकर्ता-सुरक्षा रिपोर्ट में उपयोगकर्ताओं की शिकायतों का ब्यौरा और व्हाट्सऐप द्वारा की गई संबंधित कार्रवाई के साथ ही व्हाट्सऐप द्वारा खुद की गई कार्रवाइयां भी शामिल हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

इस वजह से व्हाट्सऐप करती है अकाउंट को बैन

प्रवक्ता ने कहा कि व्हाट्सऐप ने नवंबर में 17.5 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया. फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने इससे पहले कहा था कि 95 प्रतिशत से अधिक प्रतिबंध स्वचालित या बल्क मैसेजिंग (स्पैम) के अनधिकृत उपयोग के कारण हैं. पूरी दुनिया में बुरे बर्ताव (abuse) को लेकर व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर हर महीने औसतन 80 लाख से ज्यादा अकाउंट पर बैन लगाता है. 

भारत में पिछले कुछ महीनों में किए गए हैं कई अकाउंट बैन

वहीं भारत में 2.2 मिलियन से ज्यादा खाते पर अब तक रोक लगाई गई है. इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को सितंबर में 560 शिकायतें मिली. व्हाट्सऐप ने कहा है कि उसे अक्टूबर में 500 यूजर्स रिपोर्ट मिलीं जिनमें खाते के समर्थन (146), प्रतिबंध अपील (248), दूसरे सपोर्ट (42), प्रोडक्ट सपोर्ट (53) और 11 सेफ्टी के लिए थीं. इस दौरान अपील श्रेणी के तहत 18 खातों पर "कार्रवाई" की गई. साल 2021 मई में आए नए आईटी नियम के मुताबिक बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म (5 मिलियन से अधिक यूजर्स) को हर महीने शिकायतों और कार्रवाई का डिटेल्स देना होता है.