मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने जनवरी 2022 के दौरान 18.58 लाख भारतीय खातों (WhatsApp indian users) को बैन किया है. कंपनी ने मंगलवार को जारी अपनी मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोकने और उनका पता लगाने के लिए अपने शिकायत विभाग और अपने सिस्टम के जरिये यूजर्स से मिली शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नुकसानजनक व्यवहार के आधार पर बैन

खबर के मुताबिक, व्हाट्सऐप को 495 भारतीय खातों के खिलाफ शिकायतें मिलीं, जिसमे से 285 खातों को बंद करने की अपील की गई थी और उसमे से 24 को प्रतिबंधित कर दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, 18.58 लाख खातों में से ज्यादातर को कंपनी ने अपने संसाधनों के जरिये नुकसानजनक व्यवहार के आधार पर प्रतिबंधित (बैन) किया है.

दिसबंर में 20 लाख से ज्यादा अकाउंट हुए थे बैन

बीते दिसबंर महीने में भी कंपनी ने 20 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट पर बैन लगा दिए थे. दिसंबर महीने में 2,079,000 भारतीय यूजर्स के दिसंबर महीने में अकाउंट बैन किए गए. नए आईटी नियमों 2021 के मुताबिक, कंपनी ने बताया कि उन्हें फेक अकाउंट के लिए 528 शिकायत रिपोर्ट मिली थीं, जिसमें से 24 पर उसी महीने एक्शन ले लिया गया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

WhatsApp ग्रुप एडमिन को बड़ी राहत

WhatsApp ग्रुप एडमिन को बड़ी राहत देते हुए केरल हाईकोर्ट ने हाल ही में एक फैसले में कहा कि किसी व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन या क्रिएटर्स को इसके किसी भी सदस्य द्वारा पोस्ट की गई आपत्तिजनक कंटेंट के लिए वैकल्पिक रूप से जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है.

केरल हाईकोर्ट ने यह फैसला एक WhatsApp ग्रुप के एडमिन के खिलाफ लगे POCSO के मामले को खारिज करते हुए सुनाया थी, जिसमें ग्रुप के एक सदस्य ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी को पोस्ट किया था.