फाइल ट्रांसफर ऐप WeTransfer को भारत में क्यों किया गया बैन? जानिए पूरी कहानी
क्या आपने भी पिछले कुछ दिनों में वीट्रांसफर (WeTransfer) पर फ़ाइल भेजने की कोशिश की थी लेकिन वेबसाइट खुली नहीं थी? कई और यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
क्या आपने भी पिछले कुछ दिनों में वीट्रांसफर (WeTransfer) पर फ़ाइल भेजने की कोशिश की थी लेकिन वेबसाइट खुली नहीं थी? कई और यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, दूरसंचार विभाग (DoT) ने इस प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक दूरसंचार विभाग (DoT) ने 18 मई को वीट्रांसफर पर बैन लगाने का आदेश दिया था.
रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने इस वेबसाइट को नेशनल सिक्योरिटी और पब्लिक इंटरेस्ट को ध्यान में रखकर बैन किया है. वीट्रांसफर की तरफ से मामले की जांच की जा रही है. कंपनी जल्द इस मामले में कोई बयान जारी करेगी. कुछ समय पहले यूजर्स इस वेबसाइट को एक्सिस नहीं कर पा रहे थे. जिसे लेकर ट्विटर पर भी कई यूज़र्स ने शिकायत की है. इसी पर सफाई देते हुए कंपनी ने ट्विट करके यूजर्स को जानकारी दी. "हमें रिपोर्ट मिली है कि भारत में वीट्रांसफर को Official रूप से ब्लॉक किया जा रहा है. हमारी टीम इस मुद्दे की जांच कर रही है, हमें जल्द ही और जानकारी मिलने की उम्मीद है. इस बीच, हमारी साइट तक पहुंचने के लिए वीपीएन सेवा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे अच्छा समाधान है."
लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से लोग इस वेबसाइट का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे थे. यह बैन ऐसे समय में लगा है जब कई लोग घर से काम कर रहे थे और मीडिया फाईल्स शेयर करने के लिए इस प्लेटफॉर्म पर निर्भर थे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें