क्या आपने भी पिछले कुछ दिनों में वीट्रांसफर  (WeTransfer) पर फ़ाइल भेजने की कोशिश की थी लेकिन वेबसाइट खुली नहीं थी? कई और यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, दूरसंचार विभाग (DoT) ने इस प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक दूरसंचार विभाग (DoT) ने 18 मई को वीट्रांसफर पर बैन लगाने का आदेश दिया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने इस वेबसाइट को नेशनल सिक्योरिटी और पब्लिक इंटरेस्ट को ध्यान में रखकर बैन किया है. वीट्रांसफर की तरफ से मामले की जांच की जा रही है. कंपनी जल्द इस मामले में कोई बयान जारी करेगी. कुछ समय पहले यूजर्स इस वेबसाइट को एक्सिस नहीं कर पा रहे थे. जिसे लेकर ट्विटर पर भी कई यूज़र्स ने शिकायत की है. इसी पर सफाई देते हुए कंपनी ने ट्विट करके यूजर्स को जानकारी दी. "हमें रिपोर्ट मिली है कि भारत में वीट्रांसफर को Official रूप से ब्लॉक किया जा रहा है. हमारी टीम इस मुद्दे की जांच कर रही है, हमें जल्द ही और जानकारी मिलने की उम्मीद है. इस बीच, हमारी साइट तक पहुंचने के लिए वीपीएन सेवा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे अच्छा समाधान है."

लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से लोग इस वेबसाइट का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे थे. यह बैन ऐसे समय में लगा है जब कई लोग घर से काम कर रहे थे और मीडिया फाईल्स शेयर करने के लिए इस प्लेटफॉर्म पर निर्भर थे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

वीट्रांसफर बड़ी से बड़ी फाइल शेयर करने के लिए सबसे पॉपुलर वेबसाइट में एक है. ये कंपनी नीदरलैंड की है, और पूरी दुनिया में इसके करीब 5 करोड़ यूज़र्स हैं. इस प्लैटफॉर्म के ज़रिए हर महीने करोड़ों फाइल्स ट्रांसफर की जाती हैं. 2009 में शुरू की गई, WeTransfer की प्रीमियम सेवा जो यूजर्स को 20 GB तक की फ़ाइलों या फ़ोल्डरों को शेयर करने की अनुमति देती है. साथ ही  1TB तक का Storage Space भी देती है