PlayStation 5 Slim Series in 10 Minutes: Sony के लेटेस्ट PlayStation 5 Slim Series कंसोल को आप ग्राहक Blinkit के जरिए खरीद सकते हैं. इस बात की जानकारी Blinkit के Co-Founder और CEO Albinder Dhindsa ने X पर पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने कहा कि Blinkit कस्टमर्स अब Delhi NCR, मुंबई, बैंगलुरू में Playstation 5 Slim एडिशन और कंट्रोलर्स को केवल 10 मिनट में पा सकते हैं. यानी जब तक आप गेम खेलने का मन बना चुके होंगे, तब तक आपके हाथ में प्लेस्टेशन होगा. 

Sony और Blinkit ने की पार्टनरशिप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब कस्टमर्स Blinkit के जरिए Playstation 5 Slim एडिशन और कंट्रोलर्स की क्विक डिलीवरी ले सकते हैं. Sony का ये PS5 Slim सीरीज दो वेरिएंट में अवलेबल है. PlayStation 5 Slim Digital Edition की कीमत है 44,990 रुपये और Disc वर्जन की कीमत है 54,990 रुपये. Sony PlayStation 5 Slim series को कंपनी ने भारत में 2 अप्रैल को अनवील किया है.  PS5 Slim series PS5 से 25% वजन में हल्का है, यानी 96mm x 358mm x 216mm.

Sony PlayStation 5 Slim series के स्पेसिफिकेशंस  

x86-64-AMD Ryzen Zen 2 CPU

AMD Radeon RDNA 2-based graphics engine

16GB of GDDR6 RAM

1TB SSD स्टोरेज. 

4K 120Hz और 8K TVs

Tempest 3D AudioTech

Blinkit से कस्टमर ने की डिमांड

एक कस्टमर ने Blinkit को मैसेज कर एक डिमांड रखी है. कस्टमर ने कहा कि, 'मैं आपके प्लेटफॉर्म से एक कंडीशन पर PS5 खरीदूंगा'. Blinkit ने कहा क्या कंडीशन? तब कस्टमर ने कहा, 'अगर तुम्हारा राइडर रुकेगा और मेरे साथ Fifa खेलेगा' मुझे किसी के साथ प्रेक्टिस करने की जरूरत है, ताकि में अपने दोस्त को हरा सकूं...इस कॉन्वर्शेशन का स्क्रीनशॉट लेकर Blinkit ने लिखा 'brother pls hesitate'.