वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) ने प्रीपेड कस्टमर्स को एक नए प्लान की पेशकश की है. कंपनी ने 128 रुपये का प्लान वाउचर (Vodafone idea Rs 128 prepaid plan voucher) पेश किया है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें सर्विस वैलिडिटी भी 28 दिनों के लिए है. इस प्लान में यूजर को लोकल 10 मिनट की नाइट कॉलिंग (10 Local On-net Night Minutes) सुविधा मिलती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको देना होगा चार्ज

वोडाफोन आइडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस प्लान में यूजर को सर्विसेस के लिए चार्ज भी देने होंगे. इसके तहत, यूजर को सभी लोकल और नेशनल कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड का चार्ज देना होता है. जानकारी के मुताबिक, प्लान में नाइट मिनट की सुविधा रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक मिलती है. प्लान में आउटगोइंग लोकल, एसटीडी और आईएसडी एसएमएस के लिए क्रमश: 1, 1.5 और 5 रुपये देना होता है. 

एयरटेल के 128 रुपये के प्लान को जान लीजिए

एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एयरटेल का 128 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है. आपको इसमें डेटा और टॉइम नहीं मिलता है. हां, आपको इसके इस्तेमाल के लिए चार्ज देना पड़ेगा. अगर आप डेटा का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 50 पैसे प्रति एमबी की दर से चार्ज देना होता है. 

इसी तरह, लोकल कॉलिंग और एसटीडी कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज लगता है. अगर आप एसएमएस करना चाहते हैं तो आपको लोकल के लिए 1 रुपये प्रति एसएमएस और एसटीडी के लिए 1.5 रुपये प्रति एसएमएस का चार्ज देना होता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप