वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) ने दिल्ली सर्कल में दो प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. जिनकी कीमत 109 रुपय और 169रुपय है. इस प्लान में यूजर्स को 20 दिनों की वैलिडिटी में अनलिमिटेड टॉक टाइम मिल रहा है. इसी के साथ वोडाफोन आइडिया ने दिल्ली सर्कल में अपने 46  रुपये वाले प्लान वाउचर का विस्तार किया है. इस योजना को कुछ दिनों पहले केरल सर्कल में पेश किया गया था, जो 28 दिनों के लिए 100 लोकल नेट-नाइट मिनट ऑफर करता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोडाफोन आइडिया रु 109 प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉल (सभी नेटवर्क पर स्थानीय + राष्ट्रीय कॉल), कुल डेटा लाभ का 1GB और 20 दिनों की वैलिडिटी के लिए 300 एसएमएस SMS ऑफर करता है.  इस प्लान में Zee5 सब्सक्रिप्शन और वोडाफोन प्ले की सुविधा भी उपलब्ध है.

नया रु169 प्रीपेड प्लान में 20 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 1GB डेटा और हर दिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं. यह प्लान वोडाफोन प्ले और Zee5 सब्सक्रिप्शन की मुफ्त सुविधा के साथ आता है. ये दोनों प्लान अभी केवल दिल्ली के सर्कल में हैं. ये पैक दिल्ली में आइडिया सेल्युलर सब्सक्राइबर्स के लिए भी लाइव हैं.

रु 46 प्लान वाउचर कुछ दिनों पहले केरल सर्कल में लॉन्च किया गया था, और अब दिल्ली सर्कल में भी ग्राहकों के लिए लाइव हो गया है. यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 लोकल ऑन-नेट (वोडाफोन टू वोडाफोन) नाइट मिनट करती है. जो रात 11:00 से सुबह 6 बजे तक उपलब्ध हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

वाउचर में दिन के दौरान लोकल और राष्ट्रीय कॉल भी शामिल हैं, 2.5 पैसे प्रति सेकंड. रु 46 प्लान दिल्ली सर्कल में आइडिया के ग्राहकों के LIVE है.