Vodafone Idea launched 2nd edition play along: IPL 2021 का आगाज हो चुका है. बड़े ही शौक से क्रिकेट लवर्स इसे देख भी रहे हैं. ऐसे में टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) ने अपने टी20 (T20) फैंस के लिए एंटरटेनमेंट के साथ-साथ ऑफर पेश कर 'प्ले अलॉन्ग' (Play Along) का दूसरा एडीशन लॉन्च किया है. ये दूसरा गेम कॉन्सेप्ट है जिस एडिशन पर यूजर्स के पास कई सारी चीज़ों तो जीतने का मौका है. लाइव T20 लीग (T20 League Match) मैच खेलने और देखने के दौरान उन्हें जोड़े रखता है. कंपनी की तरफ से ये ऑफर 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा. इस ऑफर में यूजर्स के पास लैपटॉप, स्मार्टफोन और बाइक जीतने का गोल्डन चांस है.

Vi ने लॉन्च किया 'प्ले अलॉन्ग' (Play Along)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेलीकॉम ने खास तौर पर Vi ऐप पर T20 देखो भी, खेलो भी और जीतो भी की अनाउंसमेंट की है. वीआई यूजर्स अकेले या अपने फ्रैंड्स के साथ गेम खेल सकते हैं और 26 दिनों तक चलने वाले 30 लाइव मैचों (IPL Live Match) में से किसी एक में ढ़ेरों प्राइज जीत सकते हैं. (Vodafone idea offers) यूजर्स बंपर टूर्नामेंट अवॉर्ड के अलावा हर मैच पर दैनिक पुरस्कार जीत सकते हैं. टी20 टूर्नामेंट के दूसरे स्टेप के लिए वीआई ने डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) के साथ साझेदारी की है ताकि Vodafone कस्टमर्स को अपनी सुविधा के हिसाब से चल रहे क्रिकेट मैच (live crickey Match) में अपने स्मार्टफोन से लाइव देखने का मौका मिल सके.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

वोडाफोन आईडिया का 'Play Along' कॉन्सेप्ट

इस 'प्ले अलॉन्ग' (Play Alon) गेम को Vodafone के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों कस्टमर्स खेल सकते हैं. (IPL 2021) इसके लिए केवल आपको वीआई ऐप के होम पेज पर जाकर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत है. (Today's Match list) हर दिन आपको हर मैच के हिसाब से चुनौतियां का सामना करने का मिलेगा. इस गेम में पार्टिसिपेंट्स को अनुमान लगाता है. मतलब की एक तरह से भविष्यवाणी करनी होगी, जैसे कि टॉस कौन जीतेगा, कौन क्रिकेट मैच जीतेगा, अगले ओवर में वे कितने रन बनाएंगे और बहुत कुछ.

Cricket ज्ञान लगाएं और पाएं Free में दुबई घूमने का मौका

पार्टिसिपेंट्स को गेम में नंबर जीतने के लिए Cricket Gyan का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है. जैसे ही दिन का खेल खत्म होगा, उसके बाद लीडर बोर्ड पब्लिश किए जाएंगे. दिन के मैचों के लिए विनर्स की अनाउंसमेंट रोजाना की जाएगी. पार्टिसिपेंट्स 26 दिनों के पीरियड के दौरान कितनी भी बार जीत सकते हैं और जीत की संख्या की कोई सीमा नहीं है.

इसके अलावा इस गेम में पार्टिसिपेंट्स अपनी League भी बना सकते हैं और एक दूसरे के खिलाफ कॉम्पीटीशन कर सकते हैं. अपने परिवार और दोस्तों को मैच खेलने के लिए भी इंवाइट कर सकते हैं. डेली प्राइज में स्मार्टफोन, लैपटॉप, आईपैड, स्पोर्ट्स बाइक और दुबई में मुफ्त छुट्टियां शामिल हैं.