अगर आप वोडाफोन आइडिया (VI) के कस्टमर हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. टेलीकॉम कंपनी ने अपने 3G कस्टमर्स को 4G पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. फिलहाल वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) ने महत्वपूर्ण मार्केट में इसकी शुरुआत की है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि वह अपने 2G कस्टमर्स को 4G पर शिफ्ट करने के लिए सबसे बेहतर पोजिशन में है, लेकिन वह 2G कस्टमर्स को बेसिक वॉयस बेस्ड सर्विस जारी रखेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि 2G कस्टमर्स को बेसिक वॉयस सर्विस जारी रहेंगी, लेकिन 3G डेटा का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स को सभी मार्केट में फेजवाइज से 4G में शिफ्ट या ट्रांसफर किया जाएगा.

वोडाफोन आइडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) रविंदर टक्कर ने कहा कि हमारे पास देश में सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम है. इसमें से ज्यादातर स्पेक्ट्रम को पहले ही 4G के मुताबिक (रि-फार्म्ड) किया जा चुका है. ऐसे में वीआईएल अपने 2G और 3G कस्टमर्स को फास्ट स्पीड की 4G सर्विस में ट्रांसफर करने के लिए सबसे बेहतर स्थिति में है.

उन्होंने कहा कि हमारा एकीकरण का काम पूरा हो गया है. हमने पहले ही अपनी 4G सर्विस का दायरा एक अरब भारतीयों की आबादी तक पुहंचा दिया है. अब कस्टमर्स देशभर में हाई स्पीड की डेटा सर्विस का फायदा ले सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

खबर के मुताबिक, जून के आखिर तक कंपनी के कुल मोबाइल कस्टमर्स की संख्या 30.5 करोड़ थी. इसमें से उसके नेटवर्क पर 11.6 करोड़ मोबाइल ब्रॉडबैंक कस्टमर्स हैं. इनमें से 10.4 करोड़ 4G और बाकी 3G नेटवर्क पर हैं. वीआईएल ने कहा कि वोडाफोन और आइडिया के नेटवर्क के एकीकरण से एडवांस टेक्नोलॉजी के जरिये उसकी 4G क्षमता में जबरदस्त इजाफा होगा.