Vivo watch 2 smartwatch: स्मार्टफोन कंपनी Vivo सितंबर के महीने में स्मार्टवॉच की मार्केट में भी उतर चुकी है. कंपनी ने अपनी पहली स्मार्टवॉच Vivo Watch सितंबर के महीने में लॉन्च की थी. ये स्मार्टवॉच लुक्स और डिजाइन के मामले में काफी परफेक्ट लगती है, जो मौजूदा स्मार्टवॉच को कड़ी टक्कर देती है. इसी के नए वर्जन के कंपनी ने पेश कर दिया है. नई स्मार्टवॉच का नाम Vivo Watch 2. आइए जानते हैं इसके फीचर्स से लेकर खासियतों के बारे में. 

Vivo Watch 2 की कीमत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo Watch 2 में ई सिम-सपोर्ट और लंबी बैटरी लाइफ जैसे कई खास फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. इसमें आपको नए म्यूजिक फीचर, वॉटरप्रूफ, डस्टप्रूफ जेसी क्वालिटी देखने को मिलेंगी. इस स्मार्टवॉच की कीमत 15,000 रुपए से ज्यादा दो सकती है. कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि इस स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ 7 दिनों की है. लेकिन आप अगर इसमें e-Sim सपोर्ट को बंद कर देंगे, तो ये वॉच 14 घंटे की बैटरी लाइफ का बैकअप देगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बिना फोन कनेक्ट करें उठाएं Music का मज़ा

वीवो की ये स्मार्टवॉच Himalaya FM और Netease Cloud Music सपोर्ट के साथ आती है. इसी के चलते आप अपने फोन को वॉच से कनेक्ट किए बिना ही म्यूज़िक को सुन सकते हैं. इसके अलावा भी आपको कई मोड्स इसमें मिल जाएंगे. इसमें 50ATM waterproof और dustproof रेटिंग के साथ बेफ्रिक स्विमिंग की सुविधा भी मिलती है. 

Emergency पर कर सकेंगे कॉल

इस स्मार्टवॉच में आपको इमरजेंसी कॉल फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. इसके जरिए आप किसी Emergency Service जैसे फायर सर्विस, पुलिस, मेडिकल सर्विस के लिए कॉल कर सकते हैं. Vivo Watch 2 स्मार्टवॉच 2 एडवांस CPC कार्डियोपल्मोनरी (CPC cardiopulmonary) कपल्ड स्लिप विश्लेषण तकनीक का उपयोग करती है, जो नींद के स्टेज और रेशियो को ज्यादा सटीक रूप से निर्धारित कर सकती है और दोपहर की झपकी को भी सटीक रूप से रिकॉर्ड कर सकती है.

Vivo Watch 2 फीचर्स

ये स्मॉर्टवॉच आपकी सेहत का 24 घंटे तक ख्याल रखेगी, जिसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटिरिंग, हार्ट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इस वॉच से यूजर्स का लाइफ स्टाइल भी बेहतर होगा, जिसमें कई गाइडेंस मिलेंगी, जैसे स्ट्रेश मॉनिटरिंग, बॉडी विटालिटी वैल्यू और समय पर पानी पीने के लिए याद दिलाना.

इस वॉच के डिजाइन की बात करें तो ये बैजल-लेस डिजाइन के साथ आता है. इसमें 316L stainless steel बॉडी का इस्तेमाल किया गया है. इसका स्ट्रैप भी एक स्टैंडर्ड फ्लोरिन रबर का है, जो ज्यादा फ्लेक्सिबल और कंफर्टेबल होता है. ये वॉच ब्लैकस व्हाइट और सिल्वर कलर के फ्रेम ऑप्शन के साथ आता है.