Vivo V21 5G price drop: वीवो (Vivo) ने अपनी V21 मिड रेंज सीरीज की कीमतों में कटौती की है. कंपनी ने अपने इन स्मार्टफोन्स को 2,000 रुपए सस्ता कर दिया है. इसमें 3 स्मार्टफोन्स Vivo V21, Vivo V21e और Vivo Y73 शामिल हैं. इस बात की जानकारी वीवो ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. अगर आप Holi 2022 के मौके पर वीवो के इन शानदार स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. आइए जानते हैं नई कीमत. 

Vivo V21, V21e, and Y73 की नई कीमत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo V21 की कीमत देश में पहले 29,990 रुपये से शुरू होती थी. इसमें आपको फोन का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. अब इस फोन को ऑफलाइन माध्यम से केवल 27,990 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप अब 30,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत पहले 32,990 रुपये थी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Vivo V21e की बात करें, तो इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत पहले 24,990 रुपये से शुरू थी. अब इसे आप 23,990 रुपये में खरीद सकेंगे. Vivo Y73 पर 1000 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद आप इसे 19,990 रुपये में ले सकेंगे. पहले इसकी कीमत 20,990 रुपये थी.

Vivo V21, V21e और Y73 स्पेसिफिकेशंस

Vivo V21 फोन में 6.44 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट आता है. यह फोन MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर से लैस है. फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, वहीं सेल्फी के लिए आपको इसमें 44MP कैमरा मिलता है. फोन की बैटरी 4,000mAh की है.

Vivo V21e में 6.44-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस है. इस फोन में भी 64MP का प्राइमरी बैक कैमरा मिलता है. इसका सेल्फी कैमरा 32MP का है. वहीं, फोन की बैटरी 4000mAh की है.

Vivo Y73 फोन 6.44 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन का भी बैक मेन कैमरा 64MP का है. सेल्फी के लिए यह फोन 16MP का कैमरा देता है. फोन की बैटरी 4,000mAh की है.