हैंडसेट बनाने वाली चीनी कंपनी वीवो (Vivo) के यू20 (U20) स्मार्टफोन की दूसरी सेल 2 दिसंबर को खुलेगी. स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर 28 नवंबर को पहली बार सेल पर आया था. आपको बता दें कि कंपनी ने 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत से अपना यह फोन लॉन्च किया है. डिवाइस दो वेरिएंट 4 जीबी प्लस 64 जीबी और 6जीबी प्लस 64जीबी में रेसिंग ब्लैक और ब्रलेज ब्लू में आ रही है. इसकी कीमत क्रमश: 10,990 और 11,990 रुपए है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo U20 ऑफर

कंपनी ने पहली सेल में धमाकेदार डिस्काउंट (Vivo U20 Offer) ऑफर किया था. जिस ग्राहक ने फोन का पहले पेमेंट किया था उसे 1,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा था. उम्‍मीद की जा रही है कि सेकंड सेल में भी कंपनी यह ऑफर पेश कर सकती है.

क्‍या है स्‍पेसि‍फिकेशन

इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स में कंपनी ने 6.53 इंच की FHD+ डिस्प्ले दिया है. साथ ही फ्रंट कैमरे के लिए वाटर नॉच डिस्प्ले भी है. फोन में Snapdragon 675 AIE चिपसेट है. यह फोन Android 9 पर बेस्ड वीवो की कस्टमाइज UI Funtouch OS 9 पर ऑपरेट करता है. फोन में यूजर्स को 5,000mAh की बैटरी दी है. यह फोन 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है.

क्‍या हैं फीचर्स

Vivo 20 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 और 5000 एमएच की बैटरी से लैस है, जो बॉक्स के अंदर 18वॉट फास्ट चार्जर के साथ आता है. कंपनी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा की फैसिलिटी में यू20 को विकसित किया गया है.