Vivo T1X launched in India: वीवो इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपना सस्ता स्मार्टफोन Vivo T1X पेश कर दिया है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 680 प्रोसेसर, 5000 mAh बैटरी के साथ आता है, जिसमें 18W की फास्टचार्जिंग स्पीड मिलेगी. कंपनी ने इसकी कीमत बजट के हिसाब से रखी है. कस्टमर्स इसे Gravity Black और Space Blue कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इससे जुड़े फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, परफॉर्मेंस, डिजाइन से लेकर सबकुछ.

Vivo T1X की कीमत और ऑफर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo T1x के 4GB + 64GB वेरिएंट को आप 11,999 रुपए में और 4GB + 128GB वेरिएंट को 12,999 रुपए और 6GB + 128GB वेरिएंट को 14,999 रुपए में खरीद सकते हैं. खरीदारी के लिए इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और देश के पार्टनर रीटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. ऑफर्स की बात करें, तो कस्टमर्स इसकी 27 जुलाई, 2022 को होने वाली फर्स्ट सेल में 1,000 तक की छूट पा सकते हैं. इसके लिए उनके पास HDFC Bank का क्रेडिट और डेबिट कार्ड होना चाहिए. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

वीवो इंडिया की ऑनलाइन बिजनेस हैड प्रियंका गांधी (Pankaj Gandhi) ने बताया कि, 'Vivo T1x स्मार्टफोन वीवो कंपनी का बेस्ट इनोवेशन है, जिसमें कंपनी ने Snapdragon 680, 90Hz FHD+ स्मूथ डिस्प्ले और 15K सब केटेगिरी में 50MP सुपर नाइट कैमरा दिया है.'

Vivo T1X स्पेसिफिकेशंस

इस स्पोर्ट्स स्मार्टफोन की 2.5D फ्लेट फ्रेम के साथ 8 mm की थिन बॉडी है. ये 90Hz रिफ्रेश रेट, 6.58 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है. प्रोटेक्शन के तौर पर इसमें ब्लू लाइट से बचाव के लिए Eye Protection mode दिया गया है, जिससे की आपकी आंखों को फोन देखते समय प्रोटेक्शन मिलेगी.

Vivo T1x Snapdragon 680 प्रोसेसर, 6nm ऑक्टा-कोर चिपसेट, 2.4 GHz और पॉवरफुल परफॉर्मेंस के लिए 276k+ से ज्यादा AnTuTu score दिया गया है. ये स्मार्टफोन FunTouch OS 12 पर रन करेगा, जो कि Android 11 पर बेस्ड होगा.

Vivo T1X का कैमरा और बैटरी

Vivo T1X के कैमरा स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें, तो इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मेक्रो कैमरा और फ्रंच के लिए 8MP का कैमरा उपलब्ध है. इसमें 5000mAh बैटरी उपलब्ध होगी, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगा.