Vivo T1 5G Launch in India: वीवो ने भारतीय बाजार में अपना वीवो टी1 स्मार्टफोन बुधवार (9 फरवरी) को लॉन्च कर दिया है. देश में कंपनी का VIVO T Series पहला स्मार्टफोन है, जिसमें मिड रेंज में पेश किया है. इस 5जी स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं. साथ ही इस फोन में टर्बो कूलिंग फीचर दिया गया है, जो गेमिंग के दौरान फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाता है. आइए जानते हैं वीवो टी1 5जी स्मार्टफोन (Vivo ka naya phone) की कीमत और फीचर्स के बारे में सभी जानकारी.

Vivo T1 5G स्मार्टफोन की कीमत

  • वीवो T1 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने 3 वेरिएंट में बाजार में उतारा है.
  • 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये है.
  • 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,900 रुपये है.
  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट का दाम 19,990 रुपये है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Vivo T1 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और ऑफर

वीवो T1 स्मार्टफोन की सेल 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इसे Flipkart, vivo.com और स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. (Slimmest 5G Smartphone) लॉन्च ऑफर के तहत HDFC बैंक कार्ड्स से पेमेंट करके इस फोन को खरीदेंगे, तो 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. यह ऑफर सीमित समय के लिए है.

Vivo T1 5G Camera

Vivo T1 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक मैक्रो सेंसर दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें यूजर्स को 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

Vivo T1 की बैटरी और शानदार फीचर्स

वीवो टी1 में 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. चार्जर फोन के बॉक्स में मिल जाएगा. Vivo T1 5G Android 12 पर आधारित Funtouch OS 12.0 पर काम करता है.

वीवो का यह 5जी फोन (Vivo ka 5G Phone) स्टारलाइट ब्लैक और रेनबो फैंटसी कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. फोन में टर्बो कूलिंग फीचर दिया गया है, जो गेमिंग के दौरान फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.1 और USB Type-C, GPS और OTG समेत अन्य फीचर्स मौजूद हैं.

Vivo T1 5G की स्पेसिफिकेशंस

Vivo T1 5G में 6.58 इंच का आईपीएस एलसीडी फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सल है. इसके बीच में पंच-होल कटआउट दिया गया है. इसके अलावा डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz सैंपलिंग रेट है. Vivo T1 5G हुड के नीचे एक स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट पैक करता है जो कि 2.2 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक रेट से चलता है. फोन सॉफ्टवेयर की तरफ एंड्रॉयड 12 पर आधारित फनटच ओएस 12 पर चलता है.