विवो (VIVO) भारत में दुर्गा पूजा और नवरात्रि त्यौहारों के मौके पर ग्राहकों के लिए अपने नए स्मार्टफोन डिल्स और ऑफर्स लेकर आया है. ये सेल आज से शुरु हुई है. जिसमें विवो हाल ही में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन जैसे वी 19, एक्स 50 प्रो, वाई 50 और एस 1 प्रो पर मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट, फाइनेंसिंग ऑप्शन और कैशबैक जैसे बेनेफिट्स देगा. इस ऑफ़र की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है. ग्राहकों के पास इस सेल का फायदा लेने के लिए 15 दिन का समय है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo स्मार्टफोन ऑफर सभी लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा, जिसमें फ्लिपकार्ट और अमेज़न, Vivo ऑनलाइन स्टोर, और देश भर में ऑफ़लाइन रिटेल स्टोर शामिल हैं. अपने त्योहारी सीजन की पेशकश के तहत, विवो आपको केवल 101 रुपये का पेमेंट करके एक विवो स्मार्टफोन खरीदने देगा. बचे हुए अमाउंट को ग्राहक बजाज फिनसर्व के साथ इंस्टॉलमेंट में फाइनेंस कर सकते है.  हालांकि, कंपनी ने इस पर कुछ नहीं कहा है कि ये किस्तें Interest-Money के साथ आएंगी या नहीं.  Vivo खरीद की तारीख से छह महीने के लिए V19 और S1 प्रो के साथ one-time स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दे रहा है.

Vivo के कैशबैक ऑफर में शामिल हैं:

- 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रेडिट कार्ड (CC) और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर ICICI बैंक के साथ 10 प्रतिशत तक का कैशबैक

- कोटक महिंद्रा बैंक CC Regular, और सीसी / सीसी ईएमआई ट्रांजेक्शन के साथ 10 प्रतिशत तक कैशबैक

- सीसी / सीसी ईएमआई लेनदेन पर बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ 10 प्रतिशत तक का कैशबैक

- डेबिट कार्ड, डेबिट कार्ड EMI लेनदेन पर फेडरल बैंक के साथ 10 प्रतिशत तक का कैशबैक

- 6 महीने की EMI ट्रांजेक्शन पर Zest मनी के साथ 10 फीसदी तक कैशबैक

होम क्रेडिट से ज़ीरो डाउन पेमेंट ऑफर, एचडीबी और टीवीएस क्रेडिट से सबसे कम ईएमआई योजना 10/3 और 15/4 स्कीम के साथ 5 प्रतिशत आईडीएफसी फर्स्ट कैशबैक है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अगर आप Vi ग्राहक बनते हैं, तो आपको 819 रुपये के टैरिफ के साथ रिचार्ज करने पर अपने फोन पर एक extended वारंटी मिलेगी. Paytm पर पेमेंट करने पर यह टैरिफ आपको 100 प्रतिशत कैशबैक भी देगा. इस ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी वीवो वेबसाइट पर उपलब्ध है.