Vodafone Idea Recharge: वोडाफोन आइडिया (Vi), भारत की दूरसंचार की दौड़ में तीसरे नंबर पर है. टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई नए ऑफर लेकर आ रही है. नई योजनाएं किफायती कीमतों पर फ्री कॉल (Free Call) और एसएमएस (SMS) के साथ-साथ ढेर सारे डेटा की पेशकश करती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे ही एक प्लान में वीआई 11 रुपये से कम में 4 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस रोजाना दे रहा है. टेलीकॉम कंपनी ने इस प्लान को 299 रुपये में लॉन्च किया है.

299 रुपये के प्लान के एक्टिव होने पर, ग्राहकों को हर दिन 4GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. कुल मिलाकर, वीआई प्लान के साथ 112 जीबी हाई-स्पीड डेटा दे रहा है.

अगर आप प्लान की हरदिन की कीमत की गणना करते हैं, तो आपको पता चल जाएगा कि आप वास्तव में प्रति दिन 11 रुपये से कम खर्च कर रहे हैं. सभी एडिशनल बेनिफिट्स के अलावा, योजना  Binge ऑल नाइट सुविधा ऑफर करती है. Binge All Night ऑफ़र का इस्तेमाल करके, ग्राहक दोपहर 12 बजे से सुबह 6 बजे तक मुफ्त इंटरनेट पर सर्फ कर सकते हैं.

पैकेज में वीकेंड डेटा रोलओवर और वीआई मूवीज और टीवी के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन जैसी दूसरी सुविधाएं भी हैं. इसी बीच वीआई भी 399 रुपये में एक खास प्लान लेकर आया है, जो 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान को एक्टिवेट करने पर ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 1.5GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं.

यह प्लान बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और वीआई मूवीज और टीवी की फ्री मेंमबरशिर भी प्रदान करता है. अगले रिचार्ज पर आपको 40 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी मिल सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें